आप देख रहे हैं जगद्गुरू रामरंगी द्वाराचार्य परम् पूज्य डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज के परम कृपा पात्र शिष्य पूज्य श्री अनुपदेव जी महाराज नृसिंह मंदिर जबलपुर (म. प्र) के पावन सानिध्य में समायोजित बृजरज महोत्सव, श्रीराधाकृष्ण महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा, विशाल संत समागम, एवं चार धाम हवन का लाइव प्रसारण शिवकृष्णाधाम आश्रम छटिकरा रोड श्रीधाम वृंदावन उत्तर प्रदेश से...........पूज्य महाराज श्री जी के आगामी कार्यक्रम=1. 30 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा पचमठा मंदिर गढ़ा जबलपुर (म. प्र) 2.नेपाल मुक्तिनाथ (मुक्तिधाम) यात्रा 5 मई से 20 मई 2025 तक 3.25 मई से 31 मई 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा जालौन उत्तरप्रदेश 4.गुरुपूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक जबलपुर 5. 14 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं ओंकारेश्वर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन............माँ नर्मदा के पावन तट में भव्य दिव्य आश्रम निर्माण में आप भी अपने अथवा अपने माता पिता पति पत़्नी के नाम पर सत्संग। निर्माण में संतों परिक्रमावासियों के लिए भोजनलय के निर्माण में एवं संत कुटी एक कक्ष बनाकर निर्माण कार्य में अपना योगदान देकर पुण्य के भागी बने एवं हमेशा हमेशा के लिए शिलालेख में अपना नाम लिखवाय। एवं आश्रम निर्माण के पवित्र कार्य में अपने समर्थानुसार अपना योगदान अवश्य प्रदान करें संपर्क-9399660332,9425860850...............