MENU

Fun & Interesting

Delhi: मोची को "चमार" सरनेम लिखने के लिए किया मजबूर | Ground Report

newslaundry 1,374,078 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

#delhi के मयूर विहार फेज- 1 में #rajsthan के जिला जयपुर निवासी राम अवतार वर्मा रोड किनारे मोची की दुकान चलाते हैं. उनकी इस दुकान पर जूते रखने का लड़की का एक बॉक्स है. जिस पर उनका नाम राम अवतार वर्मा अंकित है. उनका दावा है कि उनकी दुकान के सामने रोड पार हिंदुस्तान टाइम्स अपार्टमेंट में एक जीएल वर्मा नाम के शख्स ने उनका सरनेम #verma हटाने के लिए मजबूर किया. राम अवतार वर्मा कहते हैं, "मैं लंबे समय से मयूर विहार फेज -1 में जूते रिपेयरिंग का काम करता हूं. मैंने अपने जूते और औजार आदि सामान रखने का जो बक्सा है उसके दरवाजे पर राम अवतार वर्मा लिख रहा है. लेकिन मेरे सामने हिंदुस्तान टाइम्स सोसाइटी में एक जीएल वर्मा नाम के व्यक्ति रहते हैं उनको इससे एतराज है. वह कहते हैं कि तू यहां से वर्मा हटा और "चमार" लिख. क्योंकि वर्मा मैं हूं, तू नहीं है, तू "चमार" है. इसके बाद मैं डर गया और मैंने वर्मा सरनेप पर एक कागज चस्पा कर दिया." वह कहते हैं कि इसके बाद एक दिन बारिश हुई तो वो कागज थोड़ा पुराना भी हो गया था और बारिश से भीगकर हट गया तो एक दिन फिर उस व्यक्ति की नजर उस पर पड़ गई तो उसने मुझे फिर से गंदी गंदी गालियां दीं और कहा कि इस वर्मा सरनेम को हटा ले नहीं तो तेरी दुकान यहां से दो मिनट में हटवा दूंगा. इसके बाद उन्होंने फिर से वहां पर कागज चस्पा कर दिया है. Download the all-new Newslaundry app: https://www.newslaundry.com/download-app Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social Follow and engage with us on social media: Facebook: https://facebook.com/newslaundry Twitter: https://twitter.com/newslaundry Instagram: https://instagram.com/newslaundry

Comment