'अपनी दिल्ली, अपनी बात' के पहले एपिसोड में आप जानेंगे कि 10 साल बीतने पर भी दिल्लीवासियों को बेहाल और दिल्ली को बदहाल बनाने का जिम्मेदार कौन है, किसकी लापरवाही के कारण आज दिल्ली पर दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी होने का दाग लगा। यमुना नदी की गंदगी से लेकर कूड़े के पहाड़ों तक और टूटी सड़कों से लेकर गंदे पानी की समस्या तक, हर मुद्दे पर होगी सार्थक बात।
इस पॉडकास्ट श्रृंखला के पहले एपिसोड में देश की राजधानी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ मौजूद हैं दिल्ली के उपराज्यपाल माननीय श्री वी.के. सक्सेना जी।
देखिए डॉ. विनय सहस्रबुद्धे के साथ 'अपनी दिल्ली, अपनी बात'।