आदिवासी होने का क्या सबूत दिया जाए | Dhurua, Durava or Durua, How Odisha adivasi prove identity ?
The land and land right to indigenous tribal population is the unsolved issue in the Koraput district of Odisha. A sizeable pop[ulation of Dhurua or Durua tribe is kept out of schedule tribe list and thus the privileges from government. Simple spelling in English did this injustice to this tribe. They blame the authorities as a meshed to gain out of their tribal land immunity.
ओडिशा के कोरापुट ज़िले के दुरुवा आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति की लिस्ट से बाहर रखा गया है. इसकी वजह से इन आदिवासियों को संवैधानिक और क़ानूनी सुरक्षा हासिल नहीं हो पता है. इसके अलावा इन आदिवासियों को अपनी ज़मीन को सुरक्षित रखने के अधिकार से भी वंचित होना पड़ता है. ये आदिवासी कहते हैं कि एक स्पेलिंग की गलती ने उनके सारे अधिकार और सुरक्षा छीन ली है.
#odisha #Dhurua #PVTG