राम पर संदेह करने वालों को उत्तर | Dr Kumar Vishwas | Bageshwar Dham
परम सत्ता के सबसे सम्मोहक स्वरूप और धर्म के साक्षात् विग्रह हमारे राघवेंद्र सरकार की गरिमा पर मदांध सत्ताधारियों द्वारा सवाल व उनके अस्तित्व पर शंका कोई नयी बात नहीं है बल्कि ऐसा अपराध शक्ति और सामर्थ्य के शिखर पर विराजित अपने-अपने समय के इंद्रों के अहंकारी आत्मजों का बहुत पुराना स्वभाव रहा है। हालाँकि समय इस बात का साक्षी है कि हर बार उन्हें इस पाप का प्रायश्चित भी उन्हीं के द्वार पर जाकर करना पड़ा है जिसके अस्तित्व पर उन्होंने सवाल उठाया था। 😊#kumarvishwas #ramkatha #apneapneram #bageshwardhamsarkar