…का चुप साधि रहा बलवाना। रामायण की एक चौपाई है, जब सीता को खोजने के लिए विशाल समुद्र पार करके लंका जाना था, सभी से कहा गया, कोई जाने को तैयार नहीं हुआ। सभी समुद्र पार करने में स्वयं को असमर्थ पा रहे थे। तब जामवंत ने हनुमान से यही कहा, का चुप साधि रहा बलवाना। अरे, हनुमान, तुम तो बहुत बलवान हो, तुमने चुप्पी क्यों साध रखी है। जामवंत ने उन्हें उनकी शक्ति का स्मरण कराया।
#kumarvishwas #hanumanji #jamwant #ramkatha