MENU

Fun & Interesting

बतख पालन ( DUCK FARMING ) शुरू करने से पहले इन बातों को समझ लीजिये | Duck Egg Marketing and Business

BiharStory Media 70,304 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

Duck Egg Marketing and Business -------------- दोस्तों Farming की बात अगर करे तो सभी जानते है कि अगर आप केवल कृषि पर निर्भर है तो आप एक अच्छी जीवनशैली को इसके भरोसे नहीं पा सकते । इसका सबसे अच्छा विकल्प है कि आप बकरी, मुर्गी ,गाय या फिर बतख पालन शुरू करे। इसे शुरू करना बेहद आसान है और बहुत कम पूंजी में ये शुरू होने वाला व्यवसाय है। लेकिन DUCK FARMING शुरु करने से पहले आपको इसके बहुत सारे पहलु पर गौर करना होगा । किस प्रजाति के बतख से बतख पालन शुरू करे। बतख पालने वाला शेड निर्माण कैसा हो । बतख के रखरखाव और इसके आहार को कैसे मैनेज करे। बतख अंडे की मार्केटिंग कैसे करें । तो दोस्तो बने रहिए इस वीडियो के साथ बतख पालन में बहुत ही अच्छी कमाई है बशर्ते आपकी जानकारी सही हो ।अगर आप बतख पालन (Duck Farming ) करना चाहते हैं तो, आपके लिए ये वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि आज हम इस वीडियो में चर्चा करेंगे DUCK के अंडे की मार्केटिंग ( Duck Egg Marketing ) एवं बतख के चूजे की मार्केटिंग (Duck Chicks Marketing ) पर | बतख पालन (Duck Farming ) में सबसे अहम् होता है सही ब्रीड का चयन अगर अंडे देने वाली बतख की प्रजाति (Duck Species ) की बात करें तो खाकी कैम्पवेल बतख (Khaki Campbell Ducks ) और इंडिया रनर बतख ( Indian Runner Duck ) की दो प्रजातियां ज्यादा अंडे देती है | लेकिन खाकी कैम्पवेल बतख (Khaki Campbell Ducks ) और इंडिया रनर बतख ( Indian Runner Duck ) के रहन सहन में काफी अंतर होता है इंडिया रनर बतख ( Indian Runner Duck ) की प्रजाति को खुली और बड़े एरिया की जरूरत होती है जबकि खाकी कैम्पवेल बतख (Khaki Campbell Ducks ) आसानी से कम जगह में भी राखी जा सकती है, आज के वीडियो में आपकी मुलाकात होगी एक बहुत ही अनुभवी बतख पालक से जो मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड से आते है जिनका नाम है अमर जी । Duck farming information | Duck farming Business | Duck farming in india | Duck farm shed design | Duck farming cost | Profit and loss in Duck farming | Bihar Duck Farming videos Farmer Name: Amar kumar: 079031 72104 वीडियो के लिए संपर्क करे सोनू नाज ( बिहार स्टोरी मीडिया ) केवल व्हाट्सप्प : 7279868786 ------------ POPULAR PROGRAMME/ PLAYLISTS : Motivation Talkies: https://bit.ly/34LbyA9 Dhandha Paani : https://bit.ly/3ozJ97a Live Bioscope : https://bit.ly/2EPEagE Foodie Studio : https://bit.ly/2DbPXFI -------------- Subscribe Youtube Channel : www.youtube.com/biharstory Follow BiharStory on Instagram: https://instagram.com/Biharstory Like BiharStory on Facebook: https://www.facebook.com/BiharStoryIn Follow BiharStory on Twitter: https://twitter.com/Biharstory Official Website : www.biharstory.in

Comment