एनकाउंटर में हम आज कनिष्क शर्मा से बात रहे हैं। कनिष्क शर्मा देश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो चीन के श्योलीन टेंपल में ट्रेनिंग लेने गए थे। वहां ट्रेनिंग लेने के बाद इन्होंने इंडियन आर्मी की पैरा फोर्सेस, पैरा मिलिटी फोर्सेस, कई फिल्मों के हीरो को भी ट्रेनिंग दी। वो भारत में शाओलिन गुरुकुल चलाते हैं। और उसके संस्थापक हैं। कनिष्का शर्मा के पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार रहे थे। कनिष्का शर्मा ने कहा ट्रेनिंग इतनी टफ थी मुझे टैबलेट लेकर सोना पड़ता था, परेशान होकर मैंने मां को कॉल किया था, मां ने कॉल उठाकर बस इतना कहा कि जो करने गया है वो करके वापस आना।
Today in Encounter we are talking to Kanishka Sharma. Kanishka Sharma is the first person in the country who went to China's Shaolin Temple to get training. After getting training there, he trained Indian Army's Para Forces, Para Military Forces, and many film heroes. He runs Shaolin Gurukul in India and is its founder. Kanishka Sharma said that the training was so tough that I had to sleep with my tablet. Frustrated, I called my mother. She picked up the call and just told me to do what I had gone to do and come back.
#encounterwithshifukanishkashama #exclusiveinterview #indianews