MENU

Fun & Interesting

EP 109: ASARAM BAPU:जिसके साथ SALMAAN KHAN ने शेयर की जोधपुर की जेल उस RAPIST BABA की कहानी

Crime Tak 3,817,607 6 years ago
Video Not Working? Fix It Now

#asarambapu #jodhpurjail नाबालिग से रेप केस में आसाराम को दोषी करार दिया गया है. जोधपुर कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है. आसाराम के अलावा यौन शोषण मामले में सह आरोपी शरतचंद और शिल्पी को भी कोर्ट ने दोषी माना है. जबकि शिवा और शिल्पी को अदालत ने बरी कर दिया है. सजा पर बहस जारी दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल में बने कोर्ट में ही इस मामले पर सुनवाई चल रही है. जेल में लगी अदालत में आसाराम अपने तय समय से 15 मिनट की देरी से पहुंचे. कहा जा रहा है कि इससे पहले आसाराम बैरक में ही बैठकर पूजा-पाठ कर रहे थे. कोर्टरूम में पहुंचने के कुछ मिनट बाद जज ने आसाराम को दोषी करार दे दिया. आसाराम के यहां पहुंचने से पहले ही केस पर सुनवाई चल रही थी. अब दोषी करार दिए जाने के बाद सजा पर बहस हो रही है. कोर्ट में पुलिस की दलील दोषी करार देते ही पुलिस की ओर से जज को दलील दी गई है कि जोधपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. इसलिए संभव हो तो फैसले का ऐलान आज ही कर दिया जाए. क्योंकि अगर फैसला सुरक्षित रखा जाता है तो फिर ऐलान की तारीख पर प्रशासन को एक बार सुरक्षा के इंतजाम आज ही की तरह करना पड़ेगा. जोधपुर किले में तब्दील पुलिस की ओर से कहा गया है कि शहर को किले में तब्दील करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और जिसपर लाखों का खर्च होता है. ऐसे में अगर आज ही सजा सुनाई दी जाए तो पुलिस-प्रशासन के लिए बेहतर होगा. Sachi Ghatna: Know all about the rape case which brought Asaram Bapu in jail Asaram Bapu rape case: Police find video clip of Asaram with female devotees-1 --------- About the Channel: आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। मगर आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें। Nowadays we are living in such a age, where one knows that what will happen in next moment? In such scenario what we can do is to be stay aware each moment. We can prepare for future only if we keep our eyes and ears open. CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe. Follow us on: FB: https://www.facebook.com/crimetakofficial/ Twitter: https://twitter.com/CrimeTakBrand

Comment