#ramrahim #baba #rapistbaba
पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में बलात्कारी बाबा राम रहीम पर फैसला आने के चलते इलाके में हाई अलर्ट जारी है. पंचकूला में धारा 144 लगाई गई है. पंचकूला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने इस बात की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में आज सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. इस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आरोपी हैं, जिसके चलते पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके तहत पंचकूला में धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में 12 जनवरी तक जिला न्यायालय परिसर और कालका-जिरकपुर हाईवे पर किसी भी तरह का हथियार लेकर जाना और 5 या इससे अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध रहेगा.
11 जनवरी को होने वाली पेशी को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और सुरक्षा को लेकर 17 महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर वहां पर नाकों की व्यवस्था की गई है, ताकि हर व्यक्ति एवं वाहन पर पैनी नजर रखी जा सके. जिला प्रशासन ने 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं, जो कोर्ट कॉम्पलेक्स, लघु सचिवालय, पुराना पंचकूला, माजरी चौक, बेलाविस्टा चौक, नाका डीआई कट सेक्टर 1, नाका सूरज सिनेमा सेक्टर 1, नाक रैड बिशप सेक्टर 1 व नाका लघु सचिवालय सेक्टर 1 में पुलिस के अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे.
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को पूर्ण प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ-साथ उपमण्डल अधिकारी नागरिक पंचकूला व कालका भी अपने अपने क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण प्रभारी होंगे.
While Ram Rahim Singh stands accused of the murder of journalist Ram Chander Chhatrapati, he was also prosecuted for raping two of his women followers in 2017. Violence had erupted in Panchkula and Sirsa in Haryana in August 2017 following the conviction of the Dera sect head, leaving over 40 persons dead and scores of people injured.
Ram Rahim Singh is currently serving 20-year-sentence after being found guilty of rape and criminal intimidation of the two female disciples at his sect headquarters at Sirsa in Haryana.
Hence, as a preventive measure, elaborate security arrangements have been made in Haryana especially in Panchkula, Sirsa (headquarter of Dera Sacha Sauda) and Rohtak districts to deal with any law and order situation which may occur during the course of the day
---------
About the Channel:
आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। मगर आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें।
Nowadays we are living in such a age, where one knows that what will happen in next moment? In such scenario what we can do is to be stay aware each moment. We can prepare for future only if we keep our eyes and ears open. CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.
Follow us on:
FB: https://www.facebook.com/crimetakofficial/
Twitter: https://twitter.com/CrimeTakBrand