भारतीय संस्कृति और सौंदर्य कि सम्पूर्ण दुनिया में ऐसे ही चर्चा नहीं होती है इसको यदि समझना है तो आपको बुन्दलखण्ड उ०प्र० जनपद जालौन के ग्राम अकबरपुर इटौरा आना पड़ेगा यह गांव सोलहवीं सदी में बादशाह अकबर के द्वारा बसाया गया था यह काफी समृद्ध गांव है इसी गांव में रोपड़ गुरु के नाम पर एक मन्दिर है जिसमें प्रतिवर्ष नवंबर माह कि पूर्णिमा की रात्रि में दीप मेले का भव्य आयोजन किया जाता है जो बादशाह अकबर के समय से ही चला आ रहा है इसके उपरांत सुबह से ही यहां पर 15दिनों के लिए भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें बहुत ही सुन्दर और मनमोहक दुकानें दुकानदारों के द्वारा सजाईं जाती है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं इस वीडियो में मैंने इसी पूर्णिमा रात्रि मेले कि जानकारी वीडियो के माध्यम से शेयर करने का संक्षिप्त प्रयास किया है मैं आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आएगी। वीडियो देखने के लिए आपको हृदय से धन्यवाद।आपका दिन शुभ हो....
इटौरा का मेला,रोपड़ गुरु दीप-दान मेला अकबरपुर इटौरा जालौन उ०प्र०, श्री रोपड़ गुरु दीप-दान मेला अकबरपुर, रोपड़ गुरु दीप-दान मेला , अकबरपुर इटौरा मेला, अकबरपुर इटौरा रोपड़ गुरु मेला, मंगल कुशवाहा, मंगल वेब वर्ल्ड
#etauramela #mela #etaurafair #purnimamela_etaura
#mangalwebworld #mangalkushwaha #jalaunnews #etauramela #bundelkhandnews #ropangurumela #akabarpuretaura