मेरठ के कांशीराम आवासीय कालोनी में रहने वाले पवन कुमार मामू जल्लाद के बेटे हैं। इनके दादा कालू जल्लाद भी उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार की ओर से जल्लाद के पद पर तैनात रहे हैं। जल्लाद का पद पुश्तैनी है। इसलिए पवन के बाद उनके बेटे जल्लाद बनेंगे। हालांकि पवन नहीं चाहते कि उनके बेटे यह काम करें। इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का संकल्प लिया है।
निर्भया मामले से जुड़े पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय शर्मा को उनके अंजाम तक पहुंचाया।
आज पवन कुमार से उनके आवास मेरठ में विशेष बातचीत की गई।
पवन जल्लाद से खास मुलाकात...पवन की कहानी उन्हीं की ज़ुबानी।