MENU

Fun & Interesting

Farmers Protest: क‍िसानों के साथ बैठक में MSP पर सरकार लेगी बड़ा फैसला? | Live

Kisan Tak 12,322 6 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

#farmersprotest #kisanandolanlatestnews #msp #latestnews #kisantak #aajtak #farmersmovement एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चलाए जा रहे क‍िसान आंदोलन को 393 द‍िन हो चुके हैं. इसके बावजूद अभी तक सरकार क‍िसानों की इस मांग पर सकारात्मक नहीं द‍िख रही है. इसल‍िए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन जारी रखा है. वो 106 द‍िन से आमरण अनशन पर हैं. उधर, दोनों संगठनों ने प्रमाणिक सोर्स के साथ वह जानकारी और डाटा अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार को सौंप दिया है जो 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों ने दोनों मोर्चों से मीटिंग में बातचीत के दौरान मांगा था. किसान नेताओं ने कहा कि अब केंद्र सरकार को किसानों के धैर्य की ओर परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. बिना किसी देरी के MSP गारंटी कानून बनाने का ऐलान करना चाहिए. उधर, सूत्रों का कहना है क‍ि सरकार 19 मार्च को क‍िसानों के साथ होने वाली बैठक में एमएसपी गारंटी पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

Comment