Ft. Dr. Y Rakhi | Exclusive Podcast | 2025 मौक़ा या संकट ? Astrology Prediction | 2025 Special
#astrorakhi #astro #pmmodi #dryrakhi #newyear2025
कोई भी व्यक्ति आज कल उल्टे सीधे नुस्ख़े फेमस हो जाता है । भले ही उसे ज्योतिष का शास्त्र का परंपरा का कोई ज्ञान हो या ना हो । लेकिन वास्तव में अगर कोई विश्व प्रसिद्ध है तो उसके पीछे उसकी कठोर तपस्या होती है । कोई भी ऐसे ही अपनी ख्याति दूर दूर तक पहुंचाने में सफ़ल नहीं होता । इस पॉडकास्ट के माध्यम से हम आपका परिचय कराने जा रहे है विश्व विख्यात ज्योतिष Dr. Y Rakhi से । Dr. Y Rakhi के अनुसार उनके द्वारा बताया जाने वाला कोई भी उपाय पहले वो खुद अपनाती है उसे बाद लोगों को बताती हैं । शायद यही वजह है कि अपने कठिन परिश्रम कठोर नियमों के बलबूते आज डॉ राखी इस मुक़ाम पर हैं । इस धमाकेदार पोडकॉस्ट में होस्ट एवं एडिटर इन चीफ़ NewScoop शगुन त्यागी ने Dr. Y Rakhi से ढेर सारे सवाल पूछे और बातचीत की । इस दौरान कई रहस्यों से पर्दा उठा, कई सारी भविष्यवाणीयां सामने आईं, देश की बड़ी बड़ी हस्तियों के विषय में बहुत सारी बाते हुई, पुरानी परंपराओं पर चर्चा हुई । आज की नई जनरेशन को क्या करना चाहिये क्या नहीं करना चाहिए इस पर भी खुलकर बातचीत हुई । Dr. Y Rakhi ने बताया कि ये साल किन लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है और किन लोगों की शामत आने वाली है । ये सारी बातें इस पॉडकास्ट में की गईं । दोस्तों ज़बरदस्त मोटिवेशन से भरा हुआ ये पॉडकास्ट आप सभी ज़रुर देखिये और इसे पूरा देखियेगा । साथ ही आपके फ़ोन में जितने भी नंबर हैं उन सब इसका लिंक ज़रुर भेजियेगा । शायद किसी की अंधेरे से भरी हुई ज़िंदगी में उजाला भर जाये ।
दोस्तों ऐसे ही अपना सपोर्ट हमें देते रहिये क्योंकि आपके सपोर्ट से हमें उर्जा मिलती है और यही उर्जा हमें प्रेरित करती है कि हम और अच्छे अच्छे लोगों के साथ बैठकर चर्चा करें ।
धन्यवाद ।
Follow NewScoop on Our Social Links
https://www.instagram.com/newscooponline/
https://www.facebook.com/newscooponline
https://x.com/newscooponline
To Connect with the Editor-in-Chief of NewScoop Mr. Shagun Tyagi Follow him
https://www.instagram.com/theshaguntyagiofficial/
https://www.facebook.com/officeshaguntyagi/
https://x.com/ShagunKTyagi
हमें खबरें भेजने के लिए हमसे संपर्क करें Email करें
[email protected]