MENU

Fun & Interesting

समस्त कामना पूर्ति हेतु भैरव शाबर मंत्र | fulfill your all Desire by powerful Bhairav Shabar Mantra

Video Not Working? Fix It Now

मंत्र आद भैरों, जुगाद भैरों, भैरों है सब थाई । भैरों ब्रह्मा, भैरों विष्णु, भैरों ही भोला साईं। भैरों देवी, भैरों सब देवता, भैरों सिद्ध, भैरों नाथ, भैरों गुरु, भैरों पीर, भैरों ज्ञान, भैरों ध्यान, भैरों योग वैराग, भैरों विन होय ना रक्षा । भैरों विन बजे ना नाद। काल भैरों, विकराल भैरों। घोर भैरों, अघोर भैरों। भैरों की कोई ना जाने सार। भैरों की महिमा अपरंपार। श्वेत वस्त्र, श्वेत जटाधारी। हाथ में मुदगर, श्वान की सवारी। सार की जंजीर लोहे का कड़ा । जहां सिमरूं, भैरों बाबा हाजिर खड़ा । चले मंत्र, फुरे वाचा। देखां आद भैरों! तेरे ईल्म चोट का तमाशा ।। जय गुरुदेव दोस्तों परम पिता परमेश्वर से यही कामना करता हूं कि खुशहाल रहे सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सबको रोजाना पेट भर के भोजन मिले सब निरोगी और स्वस्थ बने रहें सारे प्राणी मात्र का जीवन खुशहाल बना रहे दोस्तों आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई कुछ ना कुछ पाना चाहता है हर कोई अपनी और अपने परिवार की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं कई बार ऐसा होता है बहुत कड़ी मेहनत करने पर भी जैसे चाहिए वैसे परिणाम हासिल नहीं होते ऐसे में आदमी निराश हो जाता है और उसको सही राह नहीं मिल पाती है जीवन एक बोझ लगने लगता है तो दोस्तों आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है मैं आज आपको समस्त कामना पूर्ति हेतु मंत्र बताने जा रहा हूं जो भैरव जी का बहुत ही प्रभावशाली समस्त कामना पूर्ति हेतु साबर मंत्र है इस कलयुग में शाबर मंत्र ही ऐसे मंत्र हैं जो शीघ्र परिणाम देते हैं और साधक की हर मनोकामना बहुत ही अल्प समय में पूरी करने में सहायक होते हैं आज मैं आपको इस मंत्र का विधान बताता हूं कोई भी भैरव या शिव का मंदिर तलाश के इस समस्त कामना पूर्ति मंत्र का प्रतिदिन एक माला करते हुए 41 दिन तक मंत्र जाप करें प्रतिदिन उड़द के बड़े और शराब का भोग भैरव महाराज को प्रदान करें तो भैरव महाराज साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं इसमें कोई शंका नहीं दोस्तों मैं आप सभी को यह समस्त कामना पूर्ति हेतु मंत्र सुगमता से समझने के लिए एक माला का जाप इस वीडियो में दे रहा हूं आप इसको सुनके इस मंत्र का अभ्यास कर सकते हैं जिससे कि आपकी सारी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण हो मित्र आशा करता हूं इस मंत्र का लाभ आप अवश्य लेंगे और अपने परिवार गण मित्र गण सभी को इस मंत्र के बारे में अवश्य बताएं जितना हो सके इस मंत्र को शेयर करें और इस चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि आपको आने वाले प्रभावशाली मंत्रों के बारे में समय-समय पर जानकारी मिलती रहे आप सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद

Comment