बैरे जो की पुराने समय में पहाड़ी महिलाओं द्वारा गाये जाते थे . पुराने समय में लोगो द्वारा अपनी परिस्थितिओं के हिसाब से ये गाने बनाये गए होते थे , तो आज जब ये लोग उस समय को याद करते हुए इन गानों को गारहे हैं तो वो पुरानी यादें इन के दिलों में जिन्दा हो जाती हैं .