MENU

Fun & Interesting

समय की कीमत गौतम बुद्ध की शिक्षाप्रद कहानी Gautam Budh ki shikshaprd kahani

@Anmol kahaniyan 48 2 weeks ago
Video Not Working? Fix It Now

समय की कीमत गौतम बुद्ध की शिक्षाप्रद कहानी Gautam Budh ki shikshaprd kahani #motivational #motivation #budhstory #gautambudhastory #goutambudhastory #budhhiststory समय की क़ीमत एक बार की बात है महात्मा गौतम बुद्ध भ्रमण करते हुए एक गांव में पहुंचे। उसे गांव के लोग महात्मा गौतम बुद्ध को बहुत आदर करते थे। जब महात्मा गौतम बुद्ध उसे गांव में पहुंचे तो उनके प्रवचन सुनने के लिए बहुत सारे लोग इकट्ठा हुए। महात्मा गौतम बुद्ध ने प्रवचन समाप्त किया। तब उन लोगों में से एक व्यक्ति ने महात्मा गौतम बुद्ध से पूछा, हे महात्मा "कि समय की क्या कीमत है? तब महात्मा गौतम बुद्ध ने उसे व्यक्ति को इस कहानी के माध्यम से समय की कीमत बताईं एक बार की बात है एक गांव में एक बूढ़ा व्यक्ति रहता था वह बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे से बहुत परेशान था क्योंकि उसका बेटा बहुत ही नालायक था। समय की कद्र नहीं करता था। वह कोई काम नहीं करता था और बस गांव में इधर से उधर घूमता रहता था ,तो एक दिन वह बूढ़ा व्यक्ति ने अपने बेटे को सबक सिखाने की सोचता है। उस व्यक्ति ने अपने बेटे को अपने पास बुलाया और उससे कहा कि बेटा घर के अंदर अलमारी में एक घड़ी रखी हुई है तुम उसे निकाल कर लेआओ लड़का घर के अंदर गया और उस घड़ी को बाहर निकाल कर लाया। फिर उस व्यक्ति ने उस लड़के से कहा कि अब तुम एक काम करो इस घड़ी को अपने साथ बाजार में लेकर जाओ और जितने लोग भी तुम्हें मिलेंगे सबसे तुम इस घड़ी की कीमत पूछकर आना। अब वह लड़का उस घड़ी को लेकर बाजार में चला गया उसने बाजार में सभी लोगों से उस घड़ी की कीमत पूछी किसी ने उस घड़ी की कीमत 50 बताई किसी ने 100 तो किसी ने 80 सभी लोगों ने उस लड़के को उस घड़ी की कीमत अलग-अलग बताई और कई लोगों ने एक जैसी वह लड़का अपने पिता के पास वापस आया। और उस लड़के ने उस व्यक्ति से कहा कि पिताजी सभी लोगों ने इस घड़ी की कीमत अपने हिसाब से बताई किसी ने 50 किसी ने 100 तो किसी ने 80 अब उस बूढ़े व्यक्ति ने अपने बेटे से कहा कि बेटा ठीक है। घड़ी को तुम अलमारी में रख दो और जाओ अब अगले दिन फिर से उस बूढ़े व्यक्ति ने अपने बेटे को अपने पास बुलाया और उसे फिर से अलमारी से घड़ी लाने को कहा लड़का फिर जाता है। और अलमारी से घड़ी निकाल कर लाता है और अब उस बूढ़े व्यक्ति ने अपने बेटे से कहा कि बेटा जाओ और आज तुम इस घड़ी के अंदर जो समय चल रहा है। उसकी कीमत पूछकर आओ लड़के को समझ नहीं आ रहा था कि उसके पिताजी उससे क्या करवाना चाह रहे हैं वह दुखी मन से फिर से उस घड़ी को लेकर बाजार में चला जाता है और सभी लोगों से उस घड़ी के अंदर जो समय चल रहा था उसकी कीमत पूछता है। लोगों को लगता है कि इस लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है कल यह घड़ी की कीमत पूछने आया था और आज समय की बहुत से लोगों ने उसे भगा दिया और कुछ लोग उस पर हंसने लगे ,उसका मजाक उड़ाने लगे।अब लड़का परेशान हो जाता है और सोचता है। कि यह मेरे साथ क्या हो रहा है? तभी वह आखिरी बार एक बूढ़े व्यक्ति की दुकान पर जाता है वह बूढ़ा व्यक्ति दुकान के काम में बहुत व्यस्त था वह लड़के का सवाल सुनते ही समझ गया कि लड़का उससे क्या पूछना चाह रहा है? उस बूढ़े व्यक्ति ने अपना कुछ समय निकालकर लड़के से कहा बेटा यह जो समय है ना जिसकी तुम कीमत पूछ रहे हो इसकी कीमत कोई नहीं लगा सकता है। तुम करोड़ों रुपए देकर भी अपने अपनी जिंदगी का एक पल भी वापस नहीं ला सकते हो। इसीलिए इस वक्त का सही उपयोग करो वक्त की एक अच्छी बात है और एक बुरी बात है बुरी बात यह है कि वक्त गुजर जाता है और अच्छी बात यह है कि तुम उस वक्त को किन चीजों में गुजारते हो। यह तुम्हारे हाथ में होता है सभी के पास दिन में 24 घंटे होते हैं अमीर व्यक्ति के पास भी और गरीब व्यक्ति के पास भी बस यह तुम्हारे हाथ में है कि तुम उस वक्त से क्या नया कर सकते हो तो अपने एक एक पल का हिसाब रखो कि तुम उन्हें किन चीजों में उड़ा रहे हो। उस बूढ़े व्यक्ति की बात सुनकर उस लड़के की आंखें खुल सी गई मानो उसमें एक बड़ा बदलाव आ गया हो और फिर वह अपने पिताजी के पास उस घड़ी को लेकर गया। और उन्हें सारी बात बताई और उस दिन के बाद से उस लड़के की जिंदगी बदल गई महात्मा गौतम बुद्ध की शिक्षा समय अमूल्य है वह कीमती है तुम उसे खरीद नहीं सकते लेकिन तुम उसे इस्तेमाल कर सकते हो तुम उसे रख नहीं सकते हो लेकिन तुम उसे खर्च कर सकते हो और अगर एक बार तुम इसे गवा देते हो तो तुम इसे कभी भी वापस नहीं पा सकते हो तो अपने वक्त का सही उपयोग करो।

Comment