मंजिल दूर नहीं गौतम बुद्ध की शिक्षाप्रद कहानी Gautam Budh ki shikshaprd kahani #budhstory #motivation #motivational #gautambudhastory #goutambudhastory #budhhiststory #gautambudh
मंजिल दूर नहीं
एक बार की बात है महात्मा गौतम बुद्ध को किसी गांव
में प्रवचन देने के लिए जाना था । इसलिए महात्मा गौतम
बुद्ध सुबह जल्दी उठे और अपने शिष्य आनंद को अपने
साथ लेकर उस गांव की ओर चल दिए । महात्मा गौतम
बुद्ध और आनंद को चलते-चलते काफी देर हो गई,
लेकिन वह गांव तो आने का नाम ही नहीं ले रहा था ।
चलते-चलते आनंद थक गया था । वह महात्मा गौतम
बुद्ध से बोला- गुरुदेव हमें चलते हुए इतनी देर हो गई,
लेकिन अभी तक वह गांव नहीं आया । हम आस-पास
किसी से पूछ लेते हैं कि गांव कितनी दूरी पर है ।
महात्मा गौतम बुद्ध बोले- ठीक है, तुम पूछ सकते हो?चलते-
चलते रास्ते में आनंद को एक किसान दिखाई दिया। जो
की खेतों में काम कर रहा था, तभी आनंद उसके पास
पहुंचा और बोला- हमें उत्तर दिशा में जो गांव पड़ता है,
उस तरफ जाना है । उस गांव तक पहुंचने में हमें अभी
हमें कितना समय लगेगा ।किसान बोला- बस दो
किलोमीटर है, आने ही वाला है ।ऐसा सुनकर आनंद की
जान में जान आई वह सोचने लगा, चलो ठीक है कुछ ही
देर में हम गांव पहुंच जाएंगे ।वह किसान महात्मा गौतम
बुद्ध को देखकर मुस्कुराया और महात्मा गौतम बुद्ध भी