#उत्तराखंडमेंकैमोमाइलकीखेती #ChemomileCultivationInUttarakhand #GermanChemomile #GreenSkilled #बबूनेकाफूल #Chemomile #कैमोमाइल #GreenTea #AromaticPlants #MedicinalPlants #Ayurveda #Homeopathy
कैमोमाइल उत्तराखंड के किसानों के लिए एक बहुत ही लाभदायक और रोजगार पर फसल है क्योंकि उत्तराखंड
में प्रमुख समस्याएं हैं जानवरों से फसल का नष्ट होना तथा पानी की कमी होना। इस समय उत्तराखंड में कैमोमाइल की खेती काफी लोगों द्वारा की जा रही है इस वीडियो में मैंने आपको अल्मोड़ा मैं खेती के बारे में बताया इसी प्रकार देहरादून, कोटद्वार में भी इसकी खेती बहुतायत में की जा रही है उत्तराखंड के किसानों के लिए यह वरदान साबित हुई है धीरे-धीरे खेती का रकबा दी भी पड़ रहा है।
कैमोमाइल क्या मुख्य उपयोग सुगंधित तेल तथा कॉस्मेटिक
होम्योपैथिक की दवाई निर्माण तथा ग्रीनट्री के रूप में भी किया जाता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट बहुतायत में प्राप्त होते हैं।
उत्तराखंड में मुख्यत: जर्मन कैमोमाइल की खेती की जाती है।
कैमोमाइल संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें डॉ आनंद सिंह
8449573 837