यह घसिया बाजा हमारे सरगुजा संभाग में बहुत ही ज्यादा प्रचलित ,लोकप्रिय और आंदनिये है। इसका विस्तार मुख्यत बलरामपुर सूरजपुर और सरगुजा जिला में देखने को मिलता है। इस घसिया बाजा की दुन्न 2 ,3 किलोमीटर तक होती है। यह घसिया बाजा बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के भुलसी कला गांव की हैं।यह बाजा सादी, पूजा आदि के लिए ज्यादातर बजाये जाते है।