हम लोग सूरत से जूनागढ़(Surat to Junagadh) बाइक लेके गए थे, और बाइक राइड कर के सूरत से गिरनार(Surat to Girnar) हमारी जर्नी बहुत ही मजेदार रही. में जूनागढ़ में स्थित गिरनार गया था थोड़े दिनों पहले, गुरु दत्तात्रेय भगवन के चरणारविन्द के दर्शन किये, पुरे ९९९९ स्टेप्स चढ़के और मेरी बाइक पे ये सूरत से जूनागढ़ की ट्रिप बहुत ही मजेदार रही.
ये वीडियो में में आपको ले चलता हु गिरनार के टॉप के ऊपर, तो आप भी चलिए इस वीडियो में मेरे साथ गिरनार के दर्शन करने.
हम लोग सुबह ५:३० बजे के आसपास निकले थे और हमें लौटते लौटते शाम के ७ बज गए, और फाइनल स्टेप्स तक जा कर आये. बिच में ५००० स्टेप्स पे अम्बाजी मंदिर आता he, आगे प्रसाद लेने के लिए कमलकुण्ड आता he, और प्रसाद लेके आप ऊपर भगवान् दत्तात्रेय महाराज जिसने १२००० साल तक तपस्या की थी उसके चरणपादुका का दर्शन करने जा सकते हो.
#bksondagar #GirnarYatra #girnar