बसंत साहू,बिशुनपुर#gumla
बिशुनपुर प्रखंड के सेरका बरटोली गांव में रविवार को धर्म कुड़िया के 14वां स्थापना वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, ओड़िशा के धर्मगुरु मणिलाल केरकेट्टा उपस्थित थे. सांसद ने सबसे पहले आदिवासी समाज के अगुआ रहे स्वर्गीय डॉ प्रवीण उरांव, स्वर्गीय डॉ करमा उरांव, स्वर्गीय जयपाल उरांव, स्वर्गीय वीरेंद्र भगत, स्वर्गीय बिरसा उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासी होने का हम सबों को गर्व करना चाहिए. आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक और सीधे-साधे होते हैं. उनके मन में कोई छल कपट नहीं होता है. हमारा समाज विश्व का सबसे अच्छा समाज है. पूर्वजों से मिले विरासत को हमें आगे बढ़ाना है. हमारी जो रीति रिवाज परंपरा है. उसे और मजबूत करने की आवश्यकता है. श्री भगत ने कहा कि सभी धर्मों का अपना-अपना धार्मिक पहचान है. परंतु हमारे धर्म के पहचान को मिटाया जा रहा है. चुनाव से पूर्व मैंने कहा था कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो संसद में मेरा पहला प्रश्न जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड लागू करने का होगा और मैंने यह किया. मैं सरना मां के नाम से शपथ भी लिया. जब तक केंद्र सरकार सरना धर्म कोड को लागू नहीं करती है. तब तक हम सबों को एकजुट होकर आंदोलित रहना होगा. समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. दारु-हाड़ी को कम करने की आवश्यकता है. हम सबों में जागृति की कमी होने के कारण आदिवासी सब प्लान का पैसा जो इस क्षेत्र में आता है. उसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इसलिए हम सबों को सरकार का जो नियम-कानून है. उसे भी जानने की आवश्यकता है. सांसद ने आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए आदिवासी समाज की उन्नति के लिए एकजुट होने का आह्वान किये. ओड़िशा के धर्मगुरु मणिलाल केरकेट्टा ने कहा कि झारखंड में सरना समाज काफी जागृत है. यहां से प्रेरणा लेकर ओड़िशा में भी समाज को जागृत करने का काम कर रहे हैं. समाज की उन्नति के लिए हम लोगों को संगठित होना होगा तथा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. मौके पर संजय उरांव, राजू उरांव, मुखिया रामप्रसाद बड़ाइक, शीला उरांव, आलोक कुमार साहू, रवि रोशन बेक, मोती चौबे सहित ओड़िशा, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के अनेक स्थानों से आये समाज के अगुवा उपस्थित थे.
#यहां गुमला न्यूज़
#(Gumla News)
#गुमला हिंदी समाचार
#(Gumla News in Hindi), #ताज़ा गुमला समाचार
#(Latest Gumla Samachar)
#गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ #(Gumla Politics News), #गुमला एजुकेशन न्यूज़ #(Gumla Education News)
#गुमला मौसम न्यूज़
#(Gumla Weather News) #गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.
#गुमला #ताज़ा #यहां #gumla #news #durjay #jharkhand #जगरनाथ #झारखंड