हनुमान बाहुक, तुलसीदास जी द्वारा लिखी हुई एक स्तुति है। कहा जाता है कि कलयुग के प्रकोप से जब तुलसीदास को पीड़ा हुई तो उन्होंने हनुमान बाहुक की रचना की। ऐसा माना जाता है स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए इसका पाठ बेहद लाभकारी है। माना जाता है कि हनुमान बाहुक का विधि से पाठ करने से हनुमानजी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही जीवन में रुके हुए काम भी जल्द पूरे होते हैं।
#hanuman #hanumanji #hanumanbahuk #devotional #ram #hanumanbhajan #HANUMANBAHUKIN15MINUITE #HANUMANBAHUKSUPERFAST #SUPERFASTHANUMANBAHUK #hanumantemple #bhajan #शारीरिकपीड़ाओंकोदूरकरनेकाचमत्कारिकउपायश्रीहनुमानबाहुक