श्री हनुमान जी महाराज को भगवान श्री राम का नाम सबसे ज़्यादा प्रिय है।इसलिए जब हम हनुमान चालीसा शुरू करते हैं,तो उससे पहले श्री राम का नाम अवश्य लेना चाहिए और प्रभु श्रीराम के नाम के 108 बार जाप करने चाहिए।उससे हनुमान चालीसा की शक्ति बढ़ जाती है,और हनुमान जी महाराज हम पर बहुत ज़्यादा प्रसन्न होते हैं।
जय बजरंग बली
#shorts #bhakti #hanumanji #jaishreeram #theanantagita