इस विडियो में बताया गया है कि जो हमारे भाग्य में लिखा होता है वहीं होता है चाहे हम जो कुछ भी कर लें क्योंकि नियति को नहीं टला जा सकता है और ना ही उसे बदला जा सकता है। और साथ ही साथ जो जैसा कर्म करता है वैसा पाता है, हम अपने कर्मों को बदल सकते है और हमारा कर्म ही हमारे भाग्य को तय करता है इसलिए आप अपने कर्मों पर विश्वास कीजिए और कर्मों को अच्छे से कीजिए।
Thanks for watching ..........