Hemangi Sakhi का Kinnar से संघर्षपूर्ण यात्रा शुरू करके Mahamandaleshwar तक की कहानी | MahaKumbh | UP News | MahaKumbh 2025 | Kinnar Akhada | News18 Kumbh | Triveni Sangam Prayagraj | Bhaiyaji Kahin With Prateek Trivedi | Kinnar Mahamandaleshwar
Prayagraj Kumbh Mela : देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने भी नए वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन का ऐलान कर दिया है. अगर यह नया अखाड़ा अस्तित्व में आता है, तो यह 15 वां अखाड़ा होगा. किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने कहा है कि वह किन्नर अर्धनारीश्वर धाम का शिविर महाकुंभ क्षेत्र लगाएंगी. इसके साथ ही शिविर में श्रीमद् भागवत् गीता की कथा करेंगी. दरअसल, संगम की धरती पर जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ से पहले नए अखाड़ों के गठन का सिलसिला जारी है. शनिवार 26 अक्टूबर को संगम नगरी प्रयागराज में जहां 14 वें अखाड़े श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े का विधिवत गठन कर पट्टाभिषेक किया गया था.
हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के अंतर्गत समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि इसी धाम के अंतर्गत आने वाले समय में गुरुकुलम् की भी स्थापना की जाएगी. इसके अलावा महाकुंभ के दौरान वेलनेस सेंटर भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों के इलाज के लिए अस्पताल खोला जाएगा. देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी का कहना है कि जो भी नए अखाड़े गठित हो रहे हैं, उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए. ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज के कल्याण के लिए कार्य कर सकें.
MahaKumbh 2025 Coverage: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को होगा. पवित्र शहर प्रयागराज में कुंभ मेला 2025 दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है. भारत का सबसे बड़ा समाचार नेटवर्क आपके लिए कुंभ 2025 की नॉन-स्टॉप कवरेज लाने का वादा करता है. भारत के नंबर 1 न्यूज़ नेटवर्क ने एक यूट्यूब चैनल News18 कुंभ लॉन्च किया है, जो कुंभ 2025 को आपकी स्क्रीन पर लाएगा. यहां आप दुनिया के सबसे बड़े आयोजन का नॉन-स्टॉप लाइव कवरेज देख सकेंगे. हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ अगले वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक आयोजित किया जाएगा.
#mahakumbh2025 #news18kumbh #Prayagraj #kumbh #PrateekTrivedi #HemangiSakhi
The Kumbh Mela 2025 in the holy city of Prayagraj is the world’s largest religious congregation. India’ s biggest news network promises to bring you non-stop coverage of Kumbh 2025.