Hindi Christian Testimony Video | मैं परमेश्वर के सामने स्वर्गारोहित हो चुका हूँ
एक इसाई के रूप में, वह हमेशा अपने पादरी से यह बात सुनता आया था कि प्रभु वापस आने पर किस तरह से विश्वासियों को बादलों के बीच स्वर्गारोहित करेगा और आकाश में उनसे मिलेगा। संयोग से मिले एक मौके पर, वह एक मित्र को यह गवाही देते हुए सुनता है कि प्रभु सत्य व्यक्त करने और परमेश्वर के घर से शुरू करके न्याय-कार्य करने के लिए वापस आ चुका है। वह चौंक जाता है और सोचता है, "लेकिन हम अभी भी यहीं पृथ्वी पर हैं। हमें स्वर्गारोहित नहीं किया गया है, फिर प्रभु यीशु कैसे वापस आ चुका होगा?" बाद में, उसे पता चलता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया ने बड़ी मात्रा में वीडियो, फ़िल्में और अनुभव पर आधारित गवाहियां तैयार की हैं, जिनमें परमेश्वर की गवाही दी गयी है और वह जिज्ञासु हुए बिना नहीं रह पाता। वह मन-ही-मन सोचता है, "परमेश्वर से आयी हुई कोई भी चीज़ ज़रूर बढ़ेगी। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया इतनी तेज़ी से बढ़ रही है, क्या सर्वशक्तिमान परमेश्वर वास्तव में वापस आया हुआ प्रभु यीशु हो सकता है?" खोज और जांच-पड़ताल के जरिये उसे पता चलता है कि बाइबल में ऐसे बहुत-से अंश हैं, जिनमें यह भविष्यवाणी की गयी है कि परमेश्वर का राज्य पृथ्वी पर उतरेगा। आखिरकार, उसे स्वर्गारोहण का सच्चा अर्थ समझ आता है और वह प्रभु के वापस आने का स्वागत करता है।
कृपया ध्यान दें : इस चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो नि:शुल्क देखे जा सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब चैनल पर किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बिना पूर्व-अनुमति के कोई भी वीडियो अपलोड करना, उपलब्ध किसी भी वीडियों में संशोधन करना, उन्हें तोड़ना-मरोड़ना या किसी भी वीडियो को उद्धृत करना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को किसी भी और सभी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। सार्वजनिक तौर पर प्रचार-प्रसार की अनुमति के लिए हमसे अग्रिम रूप से संपर्क करें।