MENU

Fun & Interesting

Hindi Christian Testimony Video | बीमारी का फिर से आना

Video Not Working? Fix It Now

Hindi Christian Testimony Video | बीमारी का फिर से आना

विश्वासी बनने के बाद, नायिका पूरी मेहनत से सुसमाचार का प्रचार करती है और भेंट और दान देती है। गिरफ्तारी और यातनाओं के बाद भी वह परमेश्वर को दोष या धोखा नहीं देती। उसे लगता है कि उसने बहुत अच्छे काम किए हैं और वह परमेश्वर के प्रति निष्ठावान रही है। एक दिन, उसकी दिल की बीमारी और हाई ब्लड-प्रेशर फिर से उभर आते हैं, उसका कमर-दर्द भी बढ़ जाता है, साथ ही उसे डायबिटीज़ भी हो जाती है। वह पूरी तरह से बिस्तर पकड़ लेती है और एकदम लाचार हो जाती है। कभी-कभी तो उसकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि साँस लेना भी मुश्किल हो जाता है। वह मायूसी और दर्द में डूबकर परमेश्वर को दोष देती और उसे गलत समझ लेती है... प्रार्थना और खोज से उसे अपनी आस्था में अपनी अशुद्ध मंशाओं का पता चलता है, उसे परमेश्वर के वचनों की व्याख्या और न्याय के ज़रिए अपने भ्रष्ट स्वभाव का भी ज्ञान होता है। उसे यह भी समझ आता है कि अच्छे कामों का और अपना कर्तव्य निभाने का क्या मतलब होता है। उसके बाद, वह खुद को परमेश्वर के आयोजनों और व्यवस्थाओं के प्रति समर्पित कर देती है, उसके अंदर से बीमारी की लाचारी और मौत का भय भी निकल जाता है। वह यथासंभव अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है और स्थिर और आज़ाद महसूस करती है। परमेश्वर के कौन-से वचनों ने उसे अपने दुखों और कष्टों से निकाला? उसने कौन-से मूल्यवान सबक सीखे? यह जानने के लिए देखिए बीमारी का फिर से आना!

कृपया ध्यान दें : इस चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो नि:शुल्क देखे जा सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब चैनल पर किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बिना पूर्व-अनुमति के कोई भी वीडियो अपलोड करना, उपलब्ध किसी भी वीडियों में संशोधन करना, उन्हें तोड़ना-मरोड़ना या किसी भी वीडियो को उद्धृत करना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को किसी भी और सभी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। सार्वजनिक तौर पर प्रचार-प्रसार की अनुमति के लिए हमसे अग्रिम रूप से संपर्क करें।

The Bible verses found in this video are from Hindi OV and the copyright to the Bible verses belongs to Bible Society India. With due legal permission, they are used in this production.

Comment