गौमूत्र, लहसुन, लाल मिर्च, तंबाकू की पत्ती, अरंडी के पत्ते, नीम के पत्ते, केले के तने का पानी आदि घरेलु सामग्री अच्छे से कूटकर गोमूत्र में मिलकर प्लास्टिक के एक ड्रम में भर कर अच्छे से ढक्कन बंद कर दें ध्यान रहे डब्बे में हवा नहीं जाने पाए, १५ दिन के बाद एक बार खोलें किसी डंडे से अच्छे से मिलाएं और फिर दोबारा बंद कर के रख दें लगभग एक महीने के बाद इस मिश्रण को छान ले और बस आपका शक्तिशाली जैविक कीटनाशक तैयार गया।
अब १४ लीटर पानी में एक लीटर "सजग जैविक कीटनाशक मिलाकर अपनी फसलों पर छिड़क दे, आप पाएंगे की आपका मित्र कीट तो फलफूल रहा है और आपकी फसल को और मिटटी को पौष्टिक और उपजाऊ बना रहा है जबकि फसलों का दुश्मन कीट आपके खेत छोड़ कर जा चूका है।
इस प्रकार आपने पर्यावरण की सुरक्षा कर अपने स्वास्थ्य का और अपने ग्राहक के स्वास्थ्य दोनों का ख्याल करते हुए उन्नत खेती और समझदार किसान होने का परिचय दिया ।