00:00 शुरूआत
00:19 भोजन दोपहर का
01:52 नागनी माता मंदिर, नूरपुर
04:15 जमीन से निकली गंगा
07:07 Nurpur Fort
09:27 ब्रजराज स्वामी मंदिर, नूरपुर
10:26 चित्तौड़गढ़ से मीरां और कृष्ण
10:35 नूरपुर किले और मंदिर का इतिहास
13:29 काली माता मंदिर नूरपुर किला
14:12 नूरपुर किले में कई सारे महल
15:12 नूरपुर किले में पानी का तालाब
15:46 विशेष प्रकार के मनको का पेड़
16:34 एक विशाल मंदिर के अवशेष
17:54 जोधपुर किले का सुंदर दरवाजा
18:29 नूरपुर की मटका कुल्फी
21:31 नूरपुर से आगे कहां जा रहे हैं
23:40 एक खतरनाक जगह
24:45 समापन
नूरपुर से पहले नागनी माता जी का मंदिर आया था यह मंदिर सांप बिच्छू और जहरीले कीड़ों से रक्षा के लिए माता के दर्शन करने के लिए यहां पर अनेकों अनेक श्रद्धालु आते हैं श्रावण और भादो के महीने में यहां पर मेला भी लगता है जंगल के अंदर यह मंदिर है इस मंदिर की एक अलग ही कहानी है कि यहां पर पहले एक बाबा रहते थे और वह भक्त थे माता के उनके कोड की बीमारी थी तब माता ने स्वप्न में आकर कहा कि यहां से जो पानी की धार निकलती है जमीन के अंदर से उस में नहाए और पास की मिट्टी जिसे माता का शक्कर प्रसादी कहा जाता है अपने शरीर पर लेप करें तो उन्होंने ऐसा ही किया और माता की कृपा से उनकी कोड ठीक हो गई उसके बाद एक बार की जनश्रुति यह भी है कि माता को कोई सपेरा यहां से लेकर गया यहाँ के राजा के स्वपन में आई माता ने यह बात बताई थी राजा ने मुक्त करवाया तभी से यहां पर सांप बिच्छू अथवा तरफ डसने पर माता का शक्कर प्रसादी लेप लगाया जाता है
उसके बाद में हम आगे नूरपुर आ गए नूरपुर जिसे दमड़ी के नाम से जाना जाता था लेकिन किसी कारण से यहां के राजा ने जब नूरजहां यहां आई जहांगीर की पत्नी तो राजा ने इस किले का नाम जगह का नाम नूरपुर रख दिया इस किले में एक हमने बहुत विशाल मंदिर देखा जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था ऊपर से गिरा हुआ था और दो मंदिर और देखे जिनमें एक माता चामुंडा का जो यहां के राजाओं की कुलदेवी रही है और एक और मंदिर देखा जो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से यहां के राजा भगवान श्री कृष्ण और मीरा की मूर्ति करीब 400 साल पहले लेकर आए थे वह स्थापित है बृजमोहन बृजराज स्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है नूरपुर किले के ऊपर किला परिसर में अनेकों महल हैं जो अब खंडहर में तब्दील हो चुके हैं कहा जाता है कि नहीं तो 5 के भूकंप ने भी यहां इसके लिए को काफी क्षति पहुंचाई
उसके बाद हम नूरपुर से निकलकर चंबा की तरफ लाडू एक गांव है उस तरफ जा रहे हैं कि रास्ता हमारे लिए काफी नया था और अनेक खतरनाक पहाड़ रास्ते में गिरते पत्थर वाले रास्ते देखें
Nurpur nagani nagni mata temple fort
#travel #temple #phadi #mandi #bilaspur
#village #people #himachalilife
#hill #hillstation #journey #himalay #historical #shubhjourney #travel #himachal #himachalpardesh #newjourney #yatra #travel #tour