#pitrapaksha2024 #gaya #pinddaan #gayadham #pinddan #falgunadi #pitradoshkeupay #pitradoshnivaran #vishnu #vishnumantra #vishnupuran #vishnupadtemple #vishnupad #pitrapaksha2023
गया में पिंडदान करने की विधि और मान्यताएं इस प्रकार हैं:
गया में पिंडदान करने के लिए, सबसे पहले चावल को गलाकर उसमें घी, गाय का दूध, गुड़, और शहद मिलाकर गोल-गोल पिंड बनाए जाते हैं.
पिंडदान करने के लिए, जनेऊ पहनकर दक्षिण की ओर मुंह करके बैठना चाहिए.
पिंडदान तीन पवित्र स्थानों पर करना चाहिए: फल्गु नदी, विष्णु पद मंदिर, और अक्षय वट वृक्ष.
हर स्थान पर पंडित के सामने बैठकर पिंडदान करना चाहिए.
पिंडदान के लिए, फूल, चंदन, मिठाई, फल, अगरबत्ती, तिल, जौ, और दही से पूजा करनी चाहिए.
पिंडदान करने के बाद पितरों की पूजा करनी चाहिए.
गया में 54 पिंड वेदियां हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख वेदियां विष्णुपद वेदी, रामशिला वेदी, धर्मारण्य वेदी, प्रेतशिला वेदी, और कागबली वेदी हैं.
मान्यता है कि गया में पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है.
गरुण पुराण के मुताबिक, भगवान राम और माता सीता ने भी राजा दशरथ का पिंडदान गया में ही किया था I
तो चलिए इस व्लॉग में देखते हैं कि गया जी में पिंडदान कैसे किया जाता है।
चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें और कमेंट सेक्शन में हमें बताएं कि आपको वीडियो कैसा लगा।
So let's see in this vlog, how Pind daan is performed in Gaya Ji.
Don't forget to like, share, subscribe to the channel and do let us know how you liked the video in comments section.