MENU

Fun & Interesting

#जौनपुर के सूर्यभान यादव बने IAS, गांव मे खुशी का माहौल #jaunpur #news #ias #ips #police #upnews #up

Bharat coverage news 227,477 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

#trending #jaunpur #viral #iasofficer #ias #ipsofficer #ips #upnews #uppolice #up #news यूपीएससी में 27वीं रैंक हासिल करने वाले सूर्यभान यादव के गाँव मे जश्न 2021 में थी 488वीं रैंक पैतृक गाँव मेहंदी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह जन प्रतिनिधि, शिक्षक डॉक्टर सहित आम लोगों ने उनके आवास पर पहुँच माता पिता व सूर्यभान का माल्यार्पण कर दी बधाई पिता डॉ अच्छेलाल ने मिठाई बांट ज्ञापित किया आभार जौनपुर के सिकरारा के मेंहदी गांव के मूल निवासी तथा मुम्बई के नाला सोपारा में चिकित्सालय चलाने वाले व गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ अच्छे लाल यादव के सबसे छोटे बेटे व बीएचयू के गोल्ड मेडलिस्ट आईआईटियन्स रहे सूर्य भान यादव ने पूरे जनपद का सूरज बन गांव को दैदीप्यमान कर दिया।उन्होंने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 27 वीं ऑलइंडिया रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है। इससे पहले वे 2021में 488 वीं रैंक पाकर संतुष्ट नहीं थे।कस्टम आफिसर की नौकरी से एक साल की छुट्टी लेकर कड़ी मेहनत करते हुए यह मुकाम हासिल किया। बुधवार को उनके आवास पर सूर्य भान की स्वप्निल सफलता के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह काआयोजन किया गया जिसमें सपा के जिला अध्यक्ष डॉ अवध नाथ पाल, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव,इंटर कालेज मेंहदी के प्रबन्धक साहब लाल यादव ,राज देव पाल लोरिक यादव सहित बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगो ने सूर्यभान के पिता डॉ अच्छेलाल यादव,माता शर्मिला यादव व सूर्यभान को फूल माला से लाद दिया। डॉ अच्छे लाल ने सभी का मुंह मीठा कर आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि उनके चार पुत्रों और दो पुत्रियों में दो डॉक्टर ,दो शिक्षक,एक समाज सेवी है।सबसे छोटा पुत्र सूर्यभान शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि का था।वह जब कक्षा चार उत्तीर्ण किया गर्मी की छुट्टियों में कक्षा 10 की अंकगणित हल कर लिया था। उन्हें तभी एहसास हो गया था कि यह एक न एक दिन सफलता के शिखर को स्पर्श करेगा। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार गुरु जी महाराज आचार्य श्रीराम शर्मा जी के आशीर्वाद पर चलता है।पत्नी अनपढ़ होते हुए भी बच्चो की शिक्षा पर पूरा ध्यान देती रही है। घर मे सदैव देसी गोमाता के दूध घी का सेवन होता है,कभी भी किसी अन्य का नहीं। माता गायत्रीमंत्र का अनवरत जप होता है। कहते हैं कि यह सब उन्ही की कृपा का प्रतिफल है। बताया कि आचार्यजी ने कहा है,तू हमारा करना,मैं तेरा कर दूँगा, उनका पूरा परिवार इसी सूत्र वाक्य का अनुसरण करता रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम प्रसाद यादव,शिव गोविंद यादव,पृथ्वी राज विश्वकर्मा शारदा प्रसाद,राम जियावन आदि रहे। सूर्य भान ने कहा कि गुरुजनों की कृपा, पिता जी का निर्देशन,माता जी के श्री चरणों का आशीर्वाद,बड़े भाई व बहनों का प्यार तथा सहयोग इस मुकाम तक पहुंचाया। आजीवन ऋणी रहूँगा। देश सेवा में ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करूंगा। गांव के सभी बड़े बुजुर्गों का आभार व मित्रों को स्नेह ज्ञापित करते हुए युवाओं से कहना चाहूंगा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। यह कभी भी बेकार नहीं जाता।

Comment