Abhey Singh IIT Bombay Aerospace Engineering MAHAKUMBH philosophy Compilation Instagram CLIPS
IIT Bombay से की इंजीनियरिंग, IITian Abhay Singh कैसे बने बाबा ?| Mahakumbh 2025 | N18K
IIT baba’ at Maha Kumbh: इन दिनों प्रयागराज कुंभ में आए एक आईआईटियन बाबा (IITan Baba) की कहानी काफी वायरल हो रही है. इस बाबा का दावा है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) की है. बाबा ने अपना नाम अभय सिंह बताया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बाबा ने जिस आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है, वहां कैसे एडमिशन (IIT Admission) होता है? वहां कितनी रैंकिंग पर दाखिला होता है? IIT Admission: तो आपको बता दें कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे तमाम युवाओं की पहली पसंद है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप रैंकिंग लाने वाले टॉपर्स भी इस कॉलेज में एडमिशन लेना पसंद करते हैं. अभी पिछले साल यानी 2023-24 की जेईई एडवांस्ड में टॉप 1000 की रैंकिंग में आने वाले 246 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए आईआईटी बॉम्बे को चुना. यही नहीं, वर्ष 2022-23 में भी जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के टॉप 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में एडमिशन लिया था.