MENU

Fun & Interesting

INDRA LE - Latest Jaunpuri & Jaunsari Tandi Song 2022 | Ravindra & Reena Panwar

Mahi Jaunpur Films 65,753 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

Mahi Jaunpur Films Presents जौनपुरी तांदी गीत Of 2022 "Indra Le ( इंदरा ले )" In The voice of "Ravindra Panwar & Reena Panwar" Enjoy and stay connected. Hit the 'LIKE' button if you ♥ this song. In this song, Indra Le Jaunpuri tandi, we talk about the importance of our cultural heritage. We talk about how important it is to protect our ancient traditions and languages, and to pass them down to the next generation. We ask the gods to help us keep our culture alive and to protect our country from harm. जौनपुर की संस्कृति की अपनी विशिष्ट पहचान है। यहां की संस्कृति की न केवल टिहरी जनपद, बल्कि देश में भी प्रसिद्ध है। एक ओर जहां लोग अपनी संस्कृति से विमुख होकर पलायन कर रहे हैं, वहीं जौनपुर के ग्रामीण आज भी अपनी पौराणिक संस्कृति को जिंदा रखे हुए हैं। साल भर में यहां एक दर्जन से अधिक मेलों (थौल) का आयोजन होता है, जिसमें ग्रामीणों की सहभागिता होती है। विकास के इस दौर में जहां लोग तेजी से बाहरी संस्कृति की चपेट में आ रहे है, वहीं यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति को धरोहर के रूप में संरक्षित रखा है। यदि यह कहा जाए कि यहां की संस्कृति ने ही यहां के पलायन को काफी हद तक रोक रखा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। जौनपुर क्षेत्र की पहचान यहां के थौल और मेलों से है। मंगशीर माह में यहां दीपावली मनाई जाती है, जो पांच दिन तक चलती है। माघ मरोज त्योहार पूरे एक माह तक चलता है। इस पर्व पर यहां बड़ी संख्या में बकरे मारे जाते हैं। मेहमानों को भी बकरों की दावत दी जाती है। इस त्योहार में मेहमानों को अनिवार्य रूप से बुलाया जाता है, जिनका आदर-सत्कार पारंपरिक ढंग से किया जाता है। इस त्यौहार में रात्रि को यहां की पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्यों का आयोजन किया जाता है। जून माह में होने वाले मौण मेले का अलग ही अंदाज है। इस मेले में ग्रामीण मौण लेकर अगलाड़ नदी में पहुंचते हैं, जहां मछली पकड़ने की प्रतियोगिता होती है। शाम को फिर मछली का सेवन किया जाता है और रात्रि को पारंपरिक लोकनृत्य आयोजित होता है। इस मेले को देखने के लिए दूर-दराज क्षेत्र से लोग यहां आते हैं। अतिथि सत्कार के लिए भी जौनपुर प्रसिद्ध है। ♫ Song: Indra Le इंदरा ले __________________________________________________________________________________ ►Audio Credits◄ ♫ Singer - Ravindra Panwar & Reena Panwar ♫ Lyrics - Ravindra Panwar & Reena Panwar ♫ Music - Abhi Chaudhary ___________________________________________________ ►Video Credits◄ ♫ Video Directed - Mahi Panwar ♫ DOP - Deepak Nautiyal ♫ Editor - Mahesh Pal ♫ Drone - Ravi Shah ,Suman Negi ♫ Producer - Mahi Panwar ♫ Music Label:- Mahi Jaunpur Films ♫Spl Thanks - Devendra Panwar,Arvind Panwar , _____________________________________________________ #जौनपुरी #तांदी #गीत #Reena_Panwar_new_song #Ravindra_panwar_new_song #mahi_jaunpur_films Watch More Best Video's :- O Bebiye - https://youtu.be/oATibIQgRtM Pyaro Jaunpur - https://youtu.be/m_aB2aL1toA Pyaro Ki kitab - https://youtu.be/msz0zzn9KYI Taru Bhari le Gain:- https://youtu.be/GLXxMiwXSSs Shawani - https://youtu.be/TXgeFXHH2nU Renuye - 2 - Https://Youtu.Be/H8za9yiujxy Kamla Band - https://youtu.be/DhMdkvZqdJI Mangsir Bagwali - https://youtu.be/0N2g6HJ3A84 Sahiba - https://youtu.be/iqVeWrOUF0w Note - यह एक काल्पनिक वीडियो है इसका किसी व्यक्ति विशेष से कोई तालुक नहीं है ! _________________________________________________ _ All right are Reserved with Mahi_Jaunpur _Films & Team. If Any one found the Reuploading of song / Content will be lable for Copyright Claim. ________________________________________________________________________________ Mahi Jaunpur Films keep Supporting All Of. Like !! Share !! Comments Please Subscribe : https://tinyurl.com/2d83xpf4

Comment