JaipurFoot USA दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग नि:शुल्क प्रदान कर बांट रहा खुशियां
ABPLIVE
128,591 lượt xem 2 years ago देश में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग नि:शुल्क प्रदान करने वाली संस्था जयपुर फुट यूएसए देश के कोने-कोने में प्रत्येक दिव्यांग तक पहुंच रही है. जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि देसी नहीं पूरी दुनिया में कई जगह पर कृत्रिम अंगों को को निशुल्क देने का कार्यक्रम चल रहा है. कई देशों में अभी कैंप लगाए गए हैं. इन दिनों श्रीलंका में कैंप चल रहा है.