MENU

Fun & Interesting

Jamway Mata Temple Jamwa Ghat,Jamwaramgarh,(जमवाय माता मंदिर) कछवाहा राजपूतों की कुलदेवी

Rajasthani Ghumakkad 2,558 lượt xem 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

जमवाय माता मंदिर जयपुर से 30km दूर जमवारामगढ़ मे है, यह मंदिर रामगढ़ झील से 1.5km दूर है व पहाड़ की तलहटी मे स्थित है।
जमवाय माता का मंदिर सिद्ध पीठ है कछवाहा राजपूतो के अलावा भी अन्य समाजों के लोग भी मन्नत मांगने आते हैं

जमवाय माता जाने के लिए आंधी जाने वाली बस‌ से पहुंच सकते हैं,रायसर जाने वाली बस से भी जमवाय माता मंदिर पहुंच सकते हैं,बस करीब 1 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है,रायसर वाली बस से रायसर मोड पर उतर जाए।

जमवाय माता मंदिर जाने के लिए रामगढ़ मोड़ महारानी की छतरियां के सामने से बस मिल जाती है।
चांदी की टकसाल,सुभाष चौक व रामगढ़ मोड़ से हर आधा घंटे में बस मिल जाती है।
मान्यता के अनुसार राजकुमारों को महल से बाहर तब तक नहीं निकाला जाता था,जब तक जमवाय माता के पूजा नहीं कर लेते हैं
जमवाय माता सतयुग में मंगलाय,त्रेता में हडवाय,द्वापर में बुडवाय तथा कलयुग में जमवाय माता के नाम से पूजी जाती हैं
गर्भ ग्रह के मध्य में जमवाय माता की प्रतिमा है,दाहिनी और धेनु व बछड़े व बाई और मां बुडवाय की प्रतिमा स्थापित है
जमवाय माता से नारायणी माता का मंदिर व भानगढ़ भी जा सकते है,भानगढ़ करीब 40 किलोमीटर दूर है व नारायणी माता का मंदिर 47 किलोमीटर दूर है
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी जी भी कछवाहा वंश की है व जयपुर के राजा महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह जी की पुत्री है, जमवाय माता जयपुर राजघराने की कुलदेवी है, राजकुमारी दिया कुमारी यहां पूजा करने आती है।




Music - You tube audio library (Royalty free music)

http://Ghumakkadwww.facebook.com/Rajasthani
http://twitter.com/Rajasthani Ghumakkad
http://instagram.com/Rajasthani Ghumakkad
You tube -़ https://www.youtube.com/channel/UCw5KXp7IY_vdtNKoAvLddqw
Facebook page - Ghumakkad Rajasthani

youtube.com/@RajasthaniGhumakkad




#rajasthanighumakkad
#siddhapeetha
#ramgarhlake
#jamwaymata
#kuldevi
#jaipurtemple

Comment