#Jiyakiladigarhwalifilm-2
(गढ़वाली फ़िल्म)
‘जिया की लाडी’ अर्थात हृदय की लाडली
(एक लघु परिचय कहानी का सारांश)
बेटी यूॅ तो परिवार की जान होती है । मगर पिता और बेटी का रिश्ता इस संसार में सबसे प्यारा और सबसे अनमोल होता है । बेटी पिता के लिए प्राणों से प्यारी होती है व पिता के हृदय की लाडली होती है तो बेटी भी अपने पिता को जान से ज्यादा प्यार करती है । पिता उसके बेस्ट हीरो होते हैं ।
मगर अगर पिता की प्राणों से भी अधिक प्यारी पूत्री को कोई कुदृष्टि लग जाय । कोई दुष्ट व्यक्ति धोखे से शादी के बंधन में बांधकर उसकी फूल जैसी कोमल बेटी पर जुल्म ढ़ाए । बेटी से उसके गरीब बाप से लाखों रूपए दहेज के रूप में लाने की माॅग कर उस पर दिन रात अत्याचार करे । सासु भी बहु का साथ देने के बजाय अपने अत्याचारी बेटे का साथ दे । और आखिरकार एक दिन सास व पति उस फूल जैसी बेटी की हत्या कर शव भी गायब कर दंे । तो उस बदनसीब बाप पर क्या बीतती होगी । वह कैसे खून के आँसू रोता होगा जब पुलिस पटवारी भी गुनाहगारों के हाथ बिक जांय ।
एक ऐसी ही सत्य घटना पर बनी है गढ़वाली फिल्म ‘जिया की लाडी’ । बहुत ही मार्मिक गीत और संगीत से सजी यह फिल्म बहुत पसन्द की गई। यहाॅ कमेंटस बाक्स में आप दर्शकों के कमेंट्स भी ज़रूर पढ़िए । इस फिल्म को गढ़वाल में कई नगरों में सिनेमा हाॅल में भी दिखाया गया ।
Jiya Ki ladi First Part- https://youtu.be/grMd11RebSo
FILM : JIYA KI LAADI "जिया की लाडी" (GARHWALI FILM)
WRITER AND DIRECTOR : PRADEEP BHANDARI
ARTIST : BALRAJ NEGI, PRADEEP BHANDARI, GAMBHEER JAYADA, CHANDRA KANTA MALASI, SANDHYA DABRAL, RICHA NAUTIYAL. MAKAN PTOI. TRILOK CHAUHAN.
SINGER : VIRENDRA RAJ PUT, JITENDRA PANWAR, PADAM. GUSAIN, MANU VANDANA.
MUSIC : SANJAY KUMOLA