Experience the emotional rollercoaster of love and sacrifice with "Judaai" (1997). Directed by Raj Kanwar, this compelling drama explores the complexities of relationships and the difficult choices one must make. With powerful performances by Anil Kapoor, Sridevi, and Urmila Matondkar, the film delves into the depths of human emotions and the consequences of desires. Brace yourself for a thought-provoking cinematic experience that will leave you reflecting on the true meaning of love and selflessness.
90 के दशक में कई सुपर हिट फिल्में दी थी। यह ऐसा दौर था जब अनिल कपूर और श्रीदेवी बॉलीवुड में खूब छाये थे...ऐसे में साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई ने बॉलीवुड में खूब धमाल मचा दिया। जिसको डायरेक्ट राज कंवर ने किया है। अनिल कपूर, उर्मिला मातोंडकर और श्रीदेवी इस फिल्म के लीड रोल में नज़र आये है। इस फिल्म की कहानी दो हीरोइनों और एक एक्टर के इर्द गिर्द घूमती है....
इस फिल्म की कहानी ऐसी थी जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता था। पति-पत्नि (राज और काजल) अपने दों बच्चों संग एक हैप्पी मिडिल क्लास फैमिली होते हैं...लेकिन लालची पत्नि काजल (श्रीदेवी) पैसों के लिए अपने पति राज (अनिल कपूर) को दूसरी महिला जाह्नवी (उर्मिला मातोंडकर) को बेच देती है और खुद तलाक लेकर दूसरी महिला से उसकी शादी करवा देती है।
इसके बाद जो कहानी आगे बढ़ती है जहां एक तरफ पत्नि को अहसास होता है कि उसने अपने पति और बच्चों को खो दिया है ऐसे सीन को देख कर दर्शकों ने खूब आंसू बहाये। वहीं दूसरी ओर फिल्म में जॉनी लीवर और परेश रावल का रोल इतना दमदार है कि उसे देखकर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो जाए... देर न करें...छोटा और सुखी परिवार के इस प्यारे सीन को देखिये फिल्म जुदाई में ...
Title: Judaai (1997) - (जुदाई)
Director: Raj Kanwar (राज कंवर)
Cast: Anil Kapoor (अनिल कपूर), Sridevi (श्रीदेवी), Urmila Matondkar (उर्मिला मातोंडकर), Saeed Jaffrey, Paresh Rawal (परेश रावल), Farida Jalall (फरीदा ज़लाल), Omkar Kapoor, Kader Khan(कादर खान), Johnny Lever(जॉनी लीवर), Upasana Singh (उपासना सिंह), Dharmesh Tiwari, Anil Saxena, Poonam Dhillon (पूनम ढिल्लों), Dinesh Hingoo, Mehmood Jr.
Music : Nadeem-Shravan
Genre: Romance रोमांस, Drama ड्रामा, Comedy कॉमेडी
Language: Hindi
#anilkapoor #sridevi #urmilamatondkar #90sbollywood #latestmovies #bollywood #hindimovie #bollywoodmovies