Kaali Maa की साधना से तंत्र मंत्र का Horror कनेक्शन! Black Magic। The Archana Show। Archana Singh ION Bharat
Maa Kaali की भक्ति में कितनी शक्ति है यह बहुत ही कम लोग जानते हैं। Maha Kaali के रौद्र रुप से अकसर लोग घबराते हैं, उनके तांडव से डरते हैं। लेकिन कभी उनके Soft Heart पर गौर नहीं करते हैं। मां काली जितना विकराल रुप दुश्मनों पर और पापियों पर दिखाती हैं। उतना ही प्यार अपने भक्तों से करती है। उनके भक्त अगर किसी तकलीफ में हो तो वो दौड़ी दौड़ी आती हैं और अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती हैं। लेकिन तांत्रिक और अघोरी मां काली को क्यों मनाते हैं और कैसे उनकी विद्या का गलत इस्तेमाल करते हैं इसकी पूरी डिटेल @ionbharat के Podcast The Archana Show में आपको मिलेगी। मां काली के महारहस्य को जानने और समझने के लिए इस वीडियो को आखिर तक जरुर देखें।
Disclaimer: - ION Bharat इस वीडियो के जरिए किसी भी तरह के अंधविश्वास को जन्म नहीं दे रहा है। ना ही समाज में तंत्र मंत्र को बढ़ावा दे रहा है। हमारा मकसद सिर्फ लोगों के दिलों में बैठे डर और भ्रम को मिटाना है। हम तंत्र, मंत्र, जादू टोने से जुड़े लोगों के दिमाग में उठने वाले सवालों के जवाब इस वीडियो के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में दी गई जानकारी का किसी भी जीवित या मृत व्यकित से कोई लेना देना नहीं है। ना ही इस वीडियो में दी गई जानकारी की प्रमाणकिता की हम गारंटी देते हैं।
#tantra #mantra #ionbharat #jadu #blackmagic #ghost #aghori #bhoot #spirit #bhakti #bhagwan #shiv #kalimaa #superstition #magic #shamshan #death #tantrik #kamakhyatemple #bengali #archanasingh #podcast #thearchanashow #occultist #ghoststories #tantricastrology #yogini #yakshni #university #mahakali #maasati #dasmahavidya #archanasingh
Subscribe our channel for the latest news updates:
Like us: https://facebook.com/ionbharat
Follow us: https://twitter.com/@ionbharat
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ionbharat