MENU

Fun & Interesting

Kedarnath Yatra | Char Dham Yatra | Manish Solanki Vlogs

Manish Solanki Vlogs 3,674,501 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों मैं से एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग है। केदारनाथ की स्थापना पांडवो द्वारा की गई थी। बाद में इसे आदिगुरु संकराचार्य ने पुनः स्थापित किया। केदारनाथ पहुँचने के लिए हरिद्वार नज़दीक का रेलवे स्टेशन है। वहां से बस या टैक्सी से ऋषिकेश श्रीनगर रुद्रप्रयाग होते हुए सोनप्रयाग पहुचना होता है। ऋषिकेश से सोनप्रयाग की दूरी करीब 208 km है। सोनप्रयाग से 5 km की दूरी पर गौरीकुंड स्थित है जहां हमे लोकल टेक्सी से पहुचना होता है। गौरी कुंड से केदारनाथ जाने के लिए पैदल मार्ग है जिसकी दूरी करीब 16km है। गौरीकुंड से केदारनाथ पहुचने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए गुप्तकाशी, औऱ फाटा से सुविधा उपलब्ध है। हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने की लागत 2350/- रुपये है और आने जाने का 4700/- रुपये का खर्च आता है। गौरीकुंड से सोनप्रयाग घोड़े की लागत 2500/- रुपये है और वापसी में नीचे आने का खर्च 1500/- रुपये है। केदारनाथ में ऊपर रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध है। केदारनाथ में होटल का खर्च 500/- से 5000/- आता है। आप अपने बजट के हिसाब से होटल का चयन कर सकते है। अगर आपको यह वीडियो पसंद आये तो इसे Like Share और चैनल को Subscribe करना न भूले, आप अपना सुझाव Comment करके दे! धन्यवाद. My instagram link - 👇 https://www.instagram.com/manishsolankivlogs/ #Kedarnath #chardhamyatra #himalaya #uttarakhand #manishsolankivlogs #travelvlog #tourism

Comment