♥💃🌺|कृष्णजी का बहुत सुन्दर भजन और डांस|#kirshanbhajanलिरिक्स के साथ
मटकी फोड़ी कन्हैया ने, दाऊ बलदाऊ के भैया ने।
यह टीका मेरे मायके से आया-2
मायके से आया मेरे मायके से आया।
सिंदूर लगाया कन्हैया ने।कन्हैया ने।
दाऊ बलदाऊ के भैया ने।🌺🌺🌺🌺🌺🌺मटकी फोड़ी कन्हैया ने, दाऊ बलदाऊ के भैया ने-2
यह हरवा मेरे मायके से आया-2
मायके से आया मेरे मायके से आया।
माला पहनाई,कन्हैया ने।कन्हैया ने।
दाऊ बलदाऊ के भैया ने।🌺🌺🌺🌺🌺🌺मटकी फोड़ी कन्हैया ने, दाऊ बलदाऊ के भैया ने-2
यह कंगना मेरे मायके से आया।
मायके से आया मेरे मायके से आया।
मेहंदी लगाई, कन्हैया ने।कन्हैया ने।
दाऊ बलदाऊ के भैया ने।🌺🌺🌺🌺🌺🌺मटकी फोड़ी कन्हैया ने, दाऊ बलदाऊ के भैया ने।
यह पायल मेरे मायके से आई।
मायके से आई मेरे मायके से आई।
बिछुवा पहनाया,कन्हैया ने।कन्हैया ने।
दाऊ बलदाऊ के भैया ने।🌺🌺🌺🌺🌺🌺मटकी फोड़ी कन्हैया ने, दाऊ बलदाऊ के भैया ने।
यह साड़ी मेरे मायके से आई।
यह लहंगा मेरे मायके से आया।
चुनरी उड़ाई, कन्हैया ने।कन्हैया ने।
दाऊ बलदाऊ के भैया ने।🌺🌺🌺🌺🌺🌺मटकी फोड़ी कन्हैया ने, दाऊ बलदाऊ के भैया ने।