Korg PA900 Songbook Create and edit
आप के कीबोर्ड में बहुत सारे सॉन्ग को उसका जॉनर , सिंगर का नाम, टेम्पो, स्केल, और बिट, सौंग के लिरिक्स (टेक्स्ट फाइल ) टाइप से याद रखना बहुत मुश्किल होता है। जैसे वो कराओके ट्रेक्स हो। स्टाइल को आप पर्टीक्युलर सांग के नाम से सेव करना हो तब बहुत सरल हो जाता है। वार्ना आप को सब डिटेल नोटबुक में लिख के रखना होता है। सांग बुक फीचर बहुत ही सरल और इज़र फ्रेंडली है । और सर्च ऑप्शन से आप बहुत कम समय मे आप की जरुरत की ट्रेक्स को ढूंढ भी सकते है।