Koteshwar Mahadev Mandir | कोटेश्वर महादेव मंदिर रुद्रप्रयाग
सावन माह में 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ ही प्राचीन शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है। उत्तराखंड में शिव जी के कई ऐसे मंदिर हैं, जिनका इतिहास हजारों साल पुराना है। आज जानिए एक ऐसे शिव मंदिर के बारे में जो पहाड़ों के बीच अलकनंदा नदी के किनारे पर एक गुफा में स्थित है। इसे कोटेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग प्राकृतिक रूप से ही बना है।
कोटेश्वर महादेव मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग शहर से करीब 3-4 किमी दूर स्थित है। राज्य के चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाते समय भक्त जो भक्त इस मंदिर के बारे में जानते हैं, वे यहां भी दर्शन जरूर करते हैं।
कोटेश्वर महादेव मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे पर स्थित है।
मंदिर के आसपास का प्राकृतिक वातावरण यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी पसंद आता है। मंदिर के संबंध में कथा प्रचलित है कि प्राचीन समय भगवान शिव केदारनाथ जाते समय इस गुफा में ठहरे थे। मंदिर के आस-पास देवी पार्वती, गणेश जी, हनुमान जी के साथ ही अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी हैं। हर साल महाशिवरात्रि पर यहां हजारों भक्त पहुंचते हैं। सावन माह में भी काफी शिव भक्त यहां दर्शन करने आते हैं।
यह स्थान वह स्थान माना जाता है जहां भगवान शिव केदारनाथ जाते समय ध्यान के लिए रुके थे। स्थानीय पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर भस्मासुर के समय से अस्तित्व में है ।
यह वह राक्षस था जो जिसके भी सिर को छूता था उसे भस्म कर देता था। भगवान शिव इस खतरे से बचने के लिए छिप गए और कोटेश्वर महादेव की गुफा में आने से पहले विभिन्न स्थानों पर विश्राम किया। राक्षस का सामना करने और उसे हराने से पहले शिव ने यहां कुछ समय के लिए ध्यान करते हुए विश्राम किया था। ऐसी ही एक कथा हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव और किन्नर कैलाश से भी जुड़ी है ।
#uttarkashitouristplaces
#uttarkashitrek
#koteshwar
#rudraprayag
#koteshwarmahadev
#trekinuttarkashi
#koteshwarrudrprayag
#nainital
#uttarakhand
#uttarkashi
#beuty
#pahadi
#uttarakhandbeauty
#roadtrip
#trip #roadtripgoals
#rishikesh
#uttrakhand
#kedarnathdham
#kedarnathyatra
#kedarnath
#tungnath
#tungnathyatra
#chardham
#gangotri
#ganga
#dehradun
#dailyvlog
Follow me on
Instagram - https://instagram.com/indian_travel_explorer_?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==
Facebook - https://www.facebook.com/profile.php?id=100002607077714&mibextid=ZbWKwL
Keep loving and subscribe our channel - @INDIANTRAVELEXPLORER