आदर्श गाँव निर्माण में पूज्य सन्तो की भागदारी अहम है।क्योंकि हर किसी व्यक्ति का अपने जीवन मे अध्यात्म से जुड़ाव रहता है।
जन जन तक सकारात्मक माहौल बनाने में पूज्य सन्तो का अपने देश मे अहम योगदान है।
इसी बात को दृष्टिगोचर रखते हुए ग्राम विकास के यूट्यूब चैनल पर सन्त समागम का एपिसोड शुरू किया गया है।
पहला एपिसोड हमने इसे सन्त श्री के साथ बनाया है जिन्होंने वास्तव में ही ग्राम विकास में भूमिका निभाई है। अन्तर्राष्ट्रीय पूज्य संत श्री कृपाराम जी महाराज ओर आपके गुरुवर पूज्य राजाराम जी महाराज के सफल प्रयासों से अनेको गावों में शुभ परिवर्तन आया है।
जैसे नशामुक्ति, योग शिविर, सयुंक्त परिवार, वृक्षारोपण,गो सरंक्षण ,गो संवर्द्धन, प्रवासी ग्रामवासियों का गांव के प्रति लगाव ...इत्यादि अनेकों कार्य।
इसीलिए पहला एपिसोड तपस्वी सन्त श्री ओर कृतार्थ में करने वाले पूज्य सन्तो का आपके पास पहुंचा है।
आप सभी अधिक से अधिक जुड़ें।
इनका आश्रम नेतड़ा जोधपुर है। वहां भी आपने जंगल मे मंगल किया है।