MENU

Fun & Interesting

Kutan Nala Waterfall Kasdol Balodabazar | कूटन नाला जलप्रपात | Waterfall near Raipur Bilaspur

JENTHUS2025 46 5 days ago
Video Not Working? Fix It Now

#kutannalawaterfall #kutanwaterfall #raipur #balodabazar #kasdol #hiddenplace #hiddenwaterfall #waterfall #waterfallnearraipur बलौदा बाजार जिले के बारनवापारा अभ्‍यारण्‍य के पास छिपा हुआ एक बहुत खुबसुरत जलप्रपात कुटन नाला जलप्रपात हैं, यह बलौदा बाजार जिले के पिकनिक स्‍पॉट में से एक है, जहां लोगो की काफी भीड़ होती हैं, खासकर नये साल और कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर यहां बलौदा बाजार , रायपुर और छत्‍तीसगढ़ के अन्‍य जिलों से लोग यहां अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ घुमने के लिए आते हैं, यह छोटा से झरने का स्‍थान बहुत ही खुबसुरत पिकनिक स्‍पॉट के रूप में विकसित किया गया है, बलौदा बाजार के जिस क्षेत्र में यह झरना स्थित हैं, वहां लाल पत्‍थर पाये जाते हैं, यह छोटा से झरने का स्‍थान बहुत ही खुबसुरत पिकनिक स्‍पॉट के रूप में विकसित किया गया है, बलौदा बाजार के जिस क्षेत्र में यह झरना स्थित हैं, वहां लाल पत्‍थर पाये जाते हैं, और इस झरने के पास यह पत्‍थर पानी पा कर काले दिखाई देने लगते हैं, इस जलप्रपात की कुल लम्‍बाई जमीन से 20 फिट की हैं, इस कुटन नाले का उद्गम बारनवापारा के मध्‍य भाग से हुआ हैं, जहां से यह नाला बहते हुए इस पठार से होते हुए कुटन नाला जलप्रपात का निर्माण करता हैं। यह कुटन नाला जलप्रपात बलौदा बाजार जिले के कसडोल तहसील से लगभग 12 कि.मी. दूर बकला या बोरसी नामक गांव के पास लगभग 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं, जो बिलासपुर जिले से लगभग 88 कि.मी. और बलौदा बाजार जिला मुख्‍यालय से लगभग 42 कि.मी. की दूरी पर पड़ेगा इस झरने तक बाइक के द्वारा और सुखे दिनो में कार के द्वारा भी पहुंचा जा सकता हैं, सितम्‍बर माह में यह झरना अपनी खुबसुरती की चरम सीमा पर होता हैं, उस समय इस झरने का पानी काफी ज्‍यादा होता हैं, जो काफी सुंदर दिखाई देता हैं, बरसात के मौसम में यहां जंगली जानवर भी देखने को मिलते हैं, जैसे - हिरण, सियार आदि । बरसात के मौसम में यहां काफी हरियाली होती है, जो बहुत ही खुबसुरत नजारे का अनुभव देती हैं, चुंकि यह झरना पठारीय क्षेत्र में हैं, इसलिए दिसम्‍बर आने तक इस झरने का पानी काफी कम हो जाता हैं, और मार्च तक यह नाला सुख जाता हैं, यहां घुमने के लिए सबसे अच्‍छा मौसम मानसून या ठंड के समय का होगा क्‍योंकि यहां इन मौसमो में काफी भीड़ होती हैं, लोग दूर-दूर से यहां आते है, #shishupal #shishupalparwat #mountains #trekking #hiddenplace #cgtourism #mahasamund #saraipali

Comment