MENU

Fun & Interesting

LaoTzu: observer is observed | वस्तुओं का जन्म कैसे होता है? Who is mother of all particularl thing

Video Not Working? Fix It Now

LaoTzu: observer is observed | वस्तुओं का जन्म कैसे होता है? Who is mother of all particularl thing jagat ki utpatti kaise hui? sansar ko kisane banaya? duniya kahan se aai laotzu? what is naming according to Tao? laoTzu Philosophy laotse book Tao te Ching Tao Te Ching explained in Hindi | swayam se satya tak on LaoTzu LaoTzu Philosophy by Achintya | satya kya hai laotsu? Tao kya hai? Tao ko kaise jane? laotse ke vichar quote by laoTzu in hindi नाम सत्य नहीं है लाओत्जु for more, follow here https://linktr.ee/SwayamSeSatyaTak =========================================∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆ Zoom meet Form अक्सर आपके बहुत सारे सवाल; मैसेज और कॉमेंट्स के माध्यम से आते हैं तो हमने कुछ समय पहले आप लोगों के लिए एक सुविधा चालू की थी कि आप चाहे तो डायरेक्ट फोन से बात कर सकते हैं। लेकिन तब बहुत ज्यादा लोगों के मैसेज और फोन भी आते थे तो उससे डायरेक्ट बात करने में बहुत व्यवधान और समस्या खड़ी होती थी। सभी लोगों से बात करना मुश्किल हो जाता था और एक ही व्यक्ति से जब बात की जाती थी तो एक घंटा, डेढ़ घंटा, दो घंटे तक निकल जाते थे। बात लंबी हो जाती थी तो उसमें समय बहुत लगता था। अब आप यदि हमसे (वक्ता से) अपना सवाल आमने सामने पूछना चाहते हैं तो आप कृपया नीचे दिया गया फॉर्म भरें। फिर हम जूम मीटिंग या गूगल मीटिंग के माध्यम से आपसे बात करेंगे जिसमें चालीस/पचास मिनट का समय रहेगा उसके बाद मीटिंग अपने आप समाप्त हो जायेगी जिससे ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा और जो सवाल महत्त्वपूर्ण होंगे आप उन्हीं को पूछेंगे तो वो ठीक रहेगा। तो यदि आपका कोई सवाल है तो यह फॉर्म भर सकते हैं। धन्यवाद! 🌹🙏🌹 https://forms.gle/ghsknLLmgh6K5QpZ7 सवाल बहुत लोगों के होते हैं, किंतु आपसे बात करने के लिए एक ही व्यक्ति है। इसलिए यदि एक ही व्यक्ति को बार-बार सारा समय दिया गया तो बाकियों से एक बार भी बात नहीं हो पाएगी। इसलिए एक ही व्यक्ति से बार-बार बात नहीं होगी। यदि आपका सवाल ज्यादा जरूरी है तो आप फीस देकर बात कर सकते हैं। ताकी उस धन का उपयोग करके हम किसी तरह समय की भरपाई कर सकें। पहली बार आप मुफ्त में बात कर सकते हैं, दूसरी बार फीस देकर बात कर सकते हैं। आमने-सामने बात करने से पहले यदि आपने वीडियो नहीं सुने हैं तो कृपया पहले वीडियो जरूर सुनें। यदि आप किसी तरह का आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो आप चैनल के मेंबर बन कर सहयोग कर सकते हैं अथवा इस UPI 👇 के माध्यम से भी कर सकते हैं। priyasandeeparmar935678@okicici किसी भी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए संसाधनों की जरूरत होती है, धन भी उन्हीं संसाधनों में से एक महत्वपूर्ण संसाधन है। सहयोग करके आप हमारी सहायता नहीं कर रहे हैं, अपितु सहयोग करके आप स्वयं की और अपने ही जैसे अन्य लोगों की सहायता कर रहे हैं। जितने संसाधन हमारे पास हैं उतने हम इसी काम को समर्पित कर देते हैं उसी के परिणामस्वरूप आज बात आप तक पहुँच पा रही है। मगर जैसे आपका दुख और अज्ञान है वैसे ही अन्य जीवों का भी है। संसाधनों के सदुपयोग से ही अधिक लोगों तक शिक्षा पहुँचती है और सुधार आता है। अपनी स्वेक्षा से ही योगदान दें। धन्यवाद! #laotse #laotze #laotzu #laotsu #aatmgyan #philosophy #selfknowledge #selfrealization #spirituality #swayamsesatyatak #hindi #ashtavakra

Comment