इस वीडियो में तुला लग्न तुला राशि के बारे में चर्चा की गयी है। तुला अग्नि की संपूर्ण विशिष्टता, गुप्त रहस्य, जीवन में क्यों आये है? क्या करना है ? क्या वास्तु यहां पे जीना है ? क्या वास्तु यहाँ पे मरना है। इन सारे बातों की बात करेंगे। तुला लग्न शुक्र का लग्न है। शुक्र की दूसरी राशि और महत्त्वपूर्ण राशि जिसको शुक्र बहोत ज्यादा प्रेम करते है और शुक्र तुला को ही प्रेम देने की कोशिश करते है उसकी बात करेंगे। तुला लग्न एक चलायमान लग्न है जो चलते रहने वाले है। इसकी गणना चरणा राशि में की गयी है। कुछ न कुछ करना, व्यस्त रहना, यहाँ नैसर्गिक सुबह लग्न ह। शुक्र सौम्य ग्रह है। इसका नेचर तराजू जैसा है। ये संतुलन का प्रतीक है। और अगर आप तराजू में देखे तोह तराजू न्याय का प्रतीक है। बराबरचीज़े बाँट देना - ये न्यायप्रियता को दर्शाता है। शुक्र के प्रभाव से सुन्दर चीजोंको आप एकत्रित करेंगे। भोग विलास के वास्तु भी आप पर सहा आकर्षित होंगी। आपके अंदर सहानुभूति है , न्याय उत्कृष्ट भावना है। आप सद्गुणों से युक्त रहेंगे।
आपका भाग्योदय कब होगा? हेल्थ कैसी होगी? पैसा कितना है आपके नसीब में? घर कैसा होगा आपका? क्या आपकी लवलाइफ सुखमय होगी ? कैसे होगा आपका लाइफ पार्टनर? नौकरी करेंगे या व्यापर ? कब होगी आपकी वृद्धि? रत्न रेमडी और सारे विश्लेषण के लिए वीडियो को अंत तक देखिये।
*****************************************************************************
उपयोगी लिंक्स
*****************************************************************************
✅वृश्चिक राशी नीच के चंद्र की कथा तिरस्कृत अपमानित जीवन की व्यथा👁️🦂ऐसा वीडियो यू ट्यूब पर कही नही मिल https://youtu.be/6oQqvqbAZSA
✅ वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र की महिलाए संपूर्ण गुप्त रहस्य उपाय जो दुख को कम करे - https://www.youtube.com/watch?v=qt6LrjR75Jw&t=4s