LOC पर होने वाले IED Blast से खुद को कैसे बचाती है Indian Army, कितनी मुश्किल होती है Training?
एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है खुद को आईईडी ब्लास्ट से बचने की. जगह-जगह पर बिछी हुई माइंस और आईईडी से खुद को बचाना और अपने काफिले को बचाना एक बड़ा काम होता है. इसके लिए भारतीय सेना के जवानों को खास तौर से ट्रेंड किया जाता है. तो कैसी होती है ये ट्रेनिंग और इस बचाव के लिए भारतीय सेना के पास कौन-कौन से होते हैं आधुनिक उपकरण बता रहे हैं नीरज राजपूत सीधे एलओसी से. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.