MENU

Fun & Interesting

भागकर Love Marriage करने वाली Girl क्यों ले रही MP Nihal Chand Meghwal का नाम? Viral Video। Hajipur

Video Not Working? Fix It Now

भागकर Love Marriage करने वाली Girl क्यों ले रही MP Nihal Chand Meghwal का नाम? Viral Video। Hajipur पापा मैं लकी से प्यार करती हूं, उसे नहीं छोड़ सकती...वीडियो में अपने पिता से गुहार लगा रही इस लड़की का नाम कनिका सोनी (Kanika Soni) है। राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) की रहने वाली कनिका इस वक्त अपने पति लकी के साथ बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में है। दरअसल, कनिका को अपने घर के पास ही जिम ट्रेनर (Gym Trainer) का काम करने वाले लकी (Lucky) से प्यार हो गया था। लकी बिहार का रहने वाला है, दोनों की जाति भी अलग थी, सो घर वाले उनके प्यार के खिलाफ थे। लेकिन कनिका ने घरवालों की परवाह ना करते हुए बीती 14 सितंबर को लकी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली, मंदिर में भी शादी की। जाहिर है, घर वाले बेहद नाराज हुए और लड़के के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवा दिया। ऐसे में प्रेमी जोड़ा भागकर राजस्थान से बिहार पहुंचा और उन्हें ढूंढती हुई राजस्थान पुलिस भी हाजीपुर आ गई और उनकी कई तलाश में कई जगह छापेमारी की। घबराए कनिका और लकी नगर थाने पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसके पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। कनिका का कहना है कि वो गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन है और उसके पिता अब सांसद की राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करके उन्हें पुलिस ने जरिए परेशान करवा रहे हैं। लड़की ने ये आरोप भी लगाया कि पिता ने घर पर भी उसे काफी टॉर्चर किया। About Navbharat Times Youtube Channel: Navbharat Times नवभारत टाइम्स NBT : खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर - फेक इट इंडिया हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues. Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here: https://www.youtube.com/navbharattimes Download the Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN Social Media Links Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/ Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes

Comment