MENU

Fun & Interesting

रुक जाऊं इन बहारों में - Lyrics by Sudeep Chakravarty (song on #delhipollution)

KigniterHindi 2,002 3 months ago
Video Not Working? Fix It Now

Conveying a song written about #Delhi #pollution रुक जाऊं इन बहारों में, कुछ और देर मैं। शहरों की दुनिया में अब न जाना चाहूं मैं। उस दुनिया की हवा लगे बोझिल-सी मुझे। हैं हर तरफ धुआं-सा, सांस ले न पाऊं मैं। जिम्मेदारी और ज़रूरतें मुझे अब तन्हा छोड़ दो। कुछ देर अपने साथ अब रहना चाहूं मैं। उस दुनिया की हवा लगे बोझिल-सी मुझे। हैं हर तरफ धुआं-सा, सांस ले न पाऊं मैं। चाहतों के पीछे मेरे पैर थक गए। कुछ पल तो मिले सुकून, अब सोना चाहूं मैं। उस दुनिया की हवा लगे बोझिल-सी मुझे। हैं हर तरफ धुआं-सा, सांस ले न पाऊं मैं। तितलियां कुछ भी हो अब, न जगाना तुम मुझे। तोड़ना न ख्वाब मेरे, जो देख रहा हूं मैं। उस दुनिया की हवा लगे बोझिल-सी मुझे। हैं हर तरफ धुआं-सा, सांस ले न पाऊं मैं। तोड़ना न ख्वाब मेरे, जो देख रहा हूं मैं।

Comment